बरेली। रोटरी क्लब ऑफ बरेली चेंबर द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। इसमें क्लब की महिला सदस्यों द्वारा नृत्य प्रस्तुति के साथ-साथ कई प्रकार के गेम्स भी खेले गए।
नृत्य प्रस्तुति देने वालों में हेमा भाईखेल, नेहा धीरवानी, डॉ संध्या गंगवार, अंशु अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, सुरभि गुप्ता, अमृत बिंद्रा, मधु निमानी, मीता मारवाहा, डॉ मृदुला सिंह, मनदीप कौर आदि शामिल हैं।
पुरस्कारों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्लब के पुरुष सदस्य भी उपस्थित थे। इस आयोजन में रोटरी क्लब ऑफ बरेली चेंबर के अध्यक्ष दीपक भाईखेल, मयूर धीरवानी, इंद्रजीत सिंह, उमेश निमानी, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ कपिल अग्रवाल, डॉ रतन पाल गंगवार, गुरजीत सिंह बिंद्रा, मनजीत सिंह, विशाल गुप्ता आदि का सहयोग रहा।