बरेली। ऑनलाइन और एटीएम (ATM) धोखाधड़ी (Fraud) की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए भारतीय बैंक इनसे निपटने के लिए बड़े फैसलों पर विचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैंकों ने लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए एक और कदम उठाया है जिसका सीधा असर आपके एटीएएम कार्ड के इस्तेमाल पर पड़ सकता है। शुरुआत सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक से हुई है। केनरा बैंक ने एटीएएम से नकदी निकालने को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए ओटीपी (OTP) सर्विस शुरू कर दी है। 

केनरा बैंक ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उसने एटीएम से नकदी निकालने की सर्विस पर ओटीपी सर्विस शुरू कर दी है। बैंक ने बताया है कि अगर आप एटीएम से एक बार में 10,000 रुपये से अधिक रकम निकालते हैं तो आपको ओटीपी डालना होगा। इससे एटीएम से नकदी निकालना पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा।

सरकारी क्षेत्र के अन्य बैंक भी ऐसी सुविधा जल्द शुरू कर सकते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले हुई बैंक प्रतिनिधियों की बैठक में बैंकर्स की तरफ से यह भी सुझाव दिया गया कि गलत तरीके से रुपये निकालने की कोशिश को नाकाम करने के लिए खाताधारक को अलर्ट करने के वास्ते ओटीपी भेजा जाए। यह सिस्टम क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा किए जाने वाले ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की ही तरह होगा। बैंकर्स ने एटीएम के लिए सेंट्रलाइज्ड मॉनीटरिंग सिस्टम के लिए भी कहा था।

error: Content is protected !!