BareillyLive : आजाद हिंदू सेना का स्थापना हेतु आज एक कार्यक्रम अर्बन कॉपरेटिव सभागार में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मण गिरि महाराज, कार्यक्रम अध्यक्ष अमित राठौर, संयोजक रवि शंकर खटीक, राष्ट्रीय संरक्षक अनिल पाटिल, विशिष्ठ अतिथि अमित भारद्वाज (राष्ट्रीय अध्यक्ष आरजेवाईएस) रहे। हनुमान चालीसा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अन्य अतिथियों में के के शंखधार, गौरी शंकर महाराज, लक्ष्मण गिरी महाराज, बाबा दीपक लहरी, बाबा शैतान गिरी साही, अजय राज शर्मा, महेश पंडित, मोनू पांडेय रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित राठौर ने सभी हिंदू सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद हिन्दू सेना राजनीति नहीं करती है केवल धर्म नीति की बात करती है, इसका मुख्य उद्देश्य लव जिहाद में फंसी लड़कियों को जिहादियों के चंगुल से छुड़ाकर उन को मुंहतोड़ जवाब देना व मठ मंदिरों की रक्षा करना है।आजाद हिन्दू सेना के गठन के साथ बरेली जिले के दो हज़ार लोगों ने सदस्यता ग्रहण की और आगे एक महीने में ग्यारह हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सामाजिक क्षेत्र में राहुल ठाकुर, गिरीश कपूर, हरचरण सिंह, गीता दोहरे, विशाल सक्सेना, बल्ले ठाकुर, राम श्री गंगवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव रवि शंकर खटीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवदीप राजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दीपक पाठक, गुरमीत सिंह, शिव शंकर राठौर, हरीश प्रजापति, ललित कुमार आर्य, बाबा गौरी शंकर महाराज, अजय रस्तोगी, बाबा दीपक लहरी, महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष गुंजन रस्तोगी, अंजलि गॉड, रामश्री गंगवार, वैशाली, पूनम गुप्ता को मनोनीत किया गया, इस मौके पर राष्ट्र जागरण युवा संगठन से प्रियंका कपूर, तजेंद्र कौर, पंकज मिश्रा, पंकज पांडेय, नेहा, सुमन, अनीता, राजीब खुराना, सौरभ शर्मा एवं आज़ाद हिन्दू सेना से शिव शंकर राठौर, सुरेश, मयंक जौहरी, गुरमीत सिंह, राहुल कश्यप, छोटू यादव आदि कई सदस्य मौजूद रहे ।