स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

बरेली @BareillyLive. बरेली की तहसील आवला में माहेश्वरी समाज से स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। साथ ही माहेश्वरी पैलेस में एक बैठक आयोजित कर माहेश्वरी सभा आंवला का गठन किया गया। सभा का अध्यक्ष योगेश माहेश्वरी को निर्वाचित किया गया। बैठक में माहेश्वरी समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और समाज को जागरूक रखने का संकल्प लिया।

आंवला माहेश्वरी सभा के संरक्षक राघवेन्द्र ने समाज के कार्यों में क्रियाशील लोगों को कार्यकारिणी में शामिल किया। साथ ही सभी को समाज हित में निस्वार्थ व समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलायी।

स्वतंत्रता दिवस, independence day celebration, #BareillyLive, #BareillyNews,

नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश माहेश्वरी ने सभी को साथ लेकर समाज के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। साथ ही समाज के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने और बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

बैठक की अध्यक्षता योगेश माहेश्वरी ने की। योगेंद्र माहेश्वरी कैलाश चंद्र माहेश्वरी गोपाल कृष्ण माहेश्वरी सुभाष चंद्र माहेश्वरी डॉक्टर दीपक माहेश्वरी आदि ने अपने विचार रखे ।माहेश्वरी समाज के लोगों ने सभी का स्वागत फूल माला पहनाकर पटका उड़ाकर भगवान शंकर जी का चित्र भेंट कर नई कार्यकारिणी का स्वागत किया और सभी को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाइयां और शुभकामनाएं दी सभा ने डॉ दीपक माहेश्वरी एमबीबीएस एमडी का स्वागत माला व पटका उडाकर चित्र भेंट कर किया वैठक सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं सभी के सहयोग देने के विश्वास व कल्याण मन्त्र के साथ संपन्न हुई सभी आगंतुकों का आभार सुभाष चंद्र माहेश्वरी संरक्षक ने किया के तथा संग़ठन की आवश्यकता पर बल दिया और सभी से मिलजुलकर रहने और सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने का आव्हान किया ।

वैठक में श्रवण माहेश्वरी, मनोज गोदाम, मोहित, मुकेश, नितिन, मनोज, शिवकुमार, राज किशोर, सतीश, रामसरन, धर्मेंद्र, अनिल, मुकेश, सुबोध, यतेंद्र, राजीव, संजय, अशोक, हिमांशु, देवकी, दिनेश, आदि माहेश्वरी लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!