BareillyLive: हिंदू संगठन द्वारा हनुमान चालीसा गाकर शहर विधायक व प्रदेश के वन्य मंत्री डॉ अरूण कुमार का जन्मदिन मनाया गया। कल वन मंत्री डॉ अरूण कुमार सक्सेना के बरेली कार्यालय पर हिंदू संगठन के अध्यक्ष डॉ अंशू दीपक सक्सेना आरव एवं अनुज सक्सेना ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर डॉ अंशू दीपक सक्सेना ने पूरी टीम के साथ हनुमान चालीसा का गायन कर जय श्री राम के उदघोष से कार्यालय में सनातन धर्म की लहर बहा दी और प्रभु से मंत्री के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मंत्री जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सदैव हिंदू संगठन के साथ हैं। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार सक्सेना, अतुल जौहरी, उद्देश्य सक्सेना, तपस जौहरी, अंकुर सक्सेना, कवि कमल सक्सेना, अंकित रस्तोगी, अजय वर्मा, मनोज यादव, मोहित सक्सेना, राकेश सागर, शिवम् अग्रवाल, सुधीर सक्सेना, विकास शर्मा, सुरेश चौरसिया, मोहित जौहरी, अनुराग सक्सेना, अजय भारती, महिला मोर्चा से गौरी दीपक सक्सेना, शिवाली श्रीवास्तव, प्रीति सक्सेना, रूचि सक्सेना, सीमा भटनागर, मोनिका शर्मा, प्रतिभा जौहरी आदि हिंदू संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!