PM Narendra Modi , PM Modi Greetings ,PM Modi On Chaitra Navratri ,PM Modi Wishes For New Year,PM Modi wished the countrymen on Navratri and nav sanvatsar,Navratri and nav sanvatsar,Navratri ,nav sanvatsar, नव संवत्सर ,हिन्दू नववर्ष ,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर देशवासियों को नवरात्रि और नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी!’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को नव संवत्सर की भी बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘देशभर के मेरे परिवारजनों को नव संवत्सर की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि यह नया वर्ष हर किसी के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य से परिपूर्ण हो।’

By vandna

error: Content is protected !!