Bareillylive: चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी त्दंतर रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में केशव नगर प्रखण्ड में “रामोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन श्री शिव हनुमान मंदिर, बगिया वाली गली निकट रानी साहब फाटक पर किया गया जिसका शुभारम्भ महानगर महामंत्री विहिप नीरू भारद्वाज, महानगर कार्याध्यक्ष विहिप दिव्य चतुर्वेदी, महानगर सहमंत्री विहिप जितेन्द्र जी एवं महानगर संयोजक बजरंग दल केवलानंद गौड़ जी सहित अतिथि सुधीर गुप्ता ( पूर्वोत्तर रेलवे निविदाकार), सूरज गुप्ता जी ( शिव कैटरर्स ), मनीष पाठक जी व प्रखंड के सभी सक्रिय बंधु की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के बाद हनुमान चालीसा पाठ के साथ आरम्भ हुआ, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कवि सम्मेलन रहा जिसमे आमंत्रित कवियों रणधीर प्रसाद गौड़ (धीर), राज कुमार अग्रवाल (राज) व मनोज दीक्षित (टिंकू) ने अपनी सुन्दर रचनाओं से संपूर्ण वातावरण राममय बना दिया।

इस कार्यक्रम में केशव नगर प्रखण्ड के अध्यक्ष अलंकृत सक्सेना व प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी हिमांशु अग्रवाल, वंशज भारद्वाज, गोविन्द पटवा, करन जी, राजीव जौहरी, सागर जी, उज्जवल जी, रितेश मेहरोत्रा, नितेश कश्यप एवम मातृशक्ति संयोजिका बहन रूपाली अग्रवाल, सह संयोजिका बहन प्रियंका अग्रवाल व बहन सुरक्षा सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!