बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट बिहारीपुर के तत्वाधान में फायर सेफ्टी एण्ड अवेरनेस वीक के समापन पर झगड़े वाली मठिया पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों कोआग से सुरक्षा एवं बचाव के तरीके बताये। साथ ही मतदाताओं को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलायी।
उल्लेखनीय है कि नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के उप नियंत्रक राकेश मिश्र के आदेश के अनुपालन में आज अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में वार्डन पोस्ट बिहारीपुर पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आग से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। अग्निशमन कार्यक्रम का आयोजन झगड़े वाली मठिया पर किया गया, जहां पर उपस्थित जन समूह को डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने आग लगने के कारण तथा बचाव के विषय में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को सिलेंडर में लगी आग को बुझाना सिखाया। सेक्टर वार्डन प्रगति पाण्डेय ने भी सिलेंडर में लगी आग को बुझाकर दिखाया।
इसके पश्चात प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदान के विषय में भी जानकारी दी l उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को माय बूथ बरेली एपडाउनलोड करने की सलाह दी एवं उसके पंपलेट बटवाए गए। डिप्टी चीफ वार्डन द्वारा श्री दिनेश कटियार द्वारा मतदान हेतु शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज,आईसीओ अनिल कुमार शर्मा, फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर,डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा, प्रगति पाण्डेय, दीप्ती शर्मा, सुशील कुमार, सूर्य प्रकाश,ओम प्रकाश, राजेश कुमार, मोहित खण्डेलवाल, नीरज कुमार अमरदीप रस्तोगीआदि का विशेष सहयोग रहा।