नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम लगातार सुधार कर रहे हैं और जल्द इन सुधारों के अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। पिछले छह सालों में हमने 1500 से ज्यादा पुराने कानूनों को खत्म किया है। अब देश की जरूरतों के हिसाब से कानून बनाना जारी रखेगें। छह महीने पहले जो कृषि सुधार किए गए उनका लाभ भी अब किसानों को मिलना शुरू हो गया है। हमारे देश के किसानों के पास बड़ा भंडार है। उसे दुनिया के बाजार में ले जाने के लिए कोशिश होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एसोचैम (ASSOCHAM) के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा को एसोचैम एंटरप्राइज ऑफ दी सेंचुरी अवॉर्ड प्रदान किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि कर्म करते हुए 100 वर्ष तक जीने की इच्छा रखो। यह बात एसोचैम के लिए फिट बैठती है। उन्होंने कहा कि बीते 100 सालों से एसोचैम देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा है।
प्रधानमंत्री ने कहा, “आने वाले 27 साल भारत के वैश्विक योगदान को ही तय नहीं करेंगे, बल्कि ये हम भारतीयों के सपने और निष्ठा, दोनों को टेस्ट करेंगे। ये समय भारतीय इंडस्ट्री के रूप में आपकी क्षमता, प्रतिबद्धता और साहस को दुनिया भर को दिखा देने का है। हमारा चैलेंज सिर्फ आत्मनिर्भरता ही नहीं है। बल्कि हम इस लक्ष्य को कितनी जल्दी हासिल करते हैं, ये भी उतना ही महत्वपूर्ण है।”
मोदीने कहा कि दुनिया को आज भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास है। महामारी के दौरान, जब पूरी दुनिया निवेश को लेकर चिंतित थी, भारत में रिकॉर्ड एफडीआई और एफपीआई निवेश आया। भारत में हर क्षेत्र में निवेश के कई अवसर हैं। देश उद्यमियों और वेल्थ सृजन करने वालों के साथ खड़ा है, जो कि देश युवाओं को कई सारे अवसर देंगे। भारत के युवा नवाचार और स्टार्टअप क्षेत्र में अपना नाम बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले दुनिया के निवेशक कहते थे- व्हाय इंडिया? अब दुनिया में निवेशक कहते हैं- व्हाय नॉट इंडिया? नया भारत… आज आत्मनिर्भर भारत आगे बढ़ रहा है। हमारा सबसे ज्यादा ध्यान मैन्युफैक्चरिंग पर है। हम लगातार सुधार कर रहे हैं। भारत अपने सामर्थ्य पर भरोसा करते हुए, अपने संसाधनों पर भरोसा करते हुए आगे बढ़ा रहा है। पहली बार 10 सेक्टरों को प्रोत्साहन संबद्ध योजना (Incentive Linked Scheme) के दायरे में लाया गया है। उम्मीद है बहुत कम समय में इसके अच्छे नतीजे मिलेंगे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…