apj abdul kalam1

नयी दिल्ली,22जुलाई। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को अपने जीवन में सबसे बड़ा अफसोस इस बात का है कि वह अपने माता पिता को उनके जीवनकाल में 24 घंटे बिजली उपलब्ध नहीं करा सके।अपने माता पिता से ईमानदारी और आत्म अनुशासन सीखने वाले डाण् कलाम हालांकि इस बात से खुश हैं कि उनके 99 वर्षीय भाई एपीजे एम मरईकयार तमिलनाडु के रामेश्वरम में अपने घर पर अब 24 घंटे बिजली पा रहे हैं और इसका श्रेय तकनीक को जाता है।

डा. कलाम ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में बताया- मेरे पिता  जैनुलाब्दीन रू 103 साल तक जीवित रहे और मां  आशियाम्मा 93 साल तक जीवित रहीं।मेरे भाई इस समय 99 साल के हैं।अपने भाई के लिए मैंने यह सुनिश्चित किया है कि उन्हें 24 घंटे बिजली मिले, भले ही पावर कट हो।मैंने एक सोलर पैनल लगवाया हुआ है। 83 वर्षीय कलाम वर्ष 2002 से 2007 तक देश के 11वें राष्ट्रपति रहे हैं।वह कहते हैं ए ष्ष्लेकिन मैं अपने माता पिता को ऐसी सुविधा उपलब्ध नहीं करा सका क्योंकि उस समय ऐसी तकनीक नहीं थी। इसका मुझे सबसे अधिक अफसोस है। घर में सबसे छोटा होने के कारण कलाम की घर में खास जगह थी।जब वह स्कूल में पढ़ रहे थे तो वहां बिजली नहीं थी।

उनके घर में लालटेन से रोशनी होती थी और वह भी शाम को सात बजे से लेकर रात नौ बजे तक।लेकिन उनकी मां ने उन्हें विशेष रूप से एक छोटा किरोसीन का लैम्प दिया हुआ था ताकि वह रात 11 बजे तक पढ़ सकें।डा कलाम ने अपनी नयी किताब इग्नाइटिड :ूसाइंटिफिक पाथवेज टू ए ब्राइटर फ्यूचर  में अपनी जिंदगी के बहुत से अनछुए पहलुओं को पेश किया है। अपने करीबी सहयोगी सृजन पाल सिंह के साथ मिलकर लिखी गयी इस किताब में उन्होंने युवाओं को रोबोटिकए एयरोनोटिक्सए न्यूरोसाइंसए पैथोलोजी जैसे विषयों में कैरियर बनाने को लेकर सुझाव भी दिए हैं। कलाम और सिंह पिछले नौ सालों से मिलकर काम कर रहे हैं।

पेंग्विन द्वारा प्रकाशित किताब में लेखकों ने बच्चों से अपील की है कि वे अपनी छोटी छोटी घटनाओं को प्रेरणा स्तंभ बनाएं ताकि वे अपने भीतर एक नयी आग महसूस कर सकें।यह आग बच्चों के भीतर नये विचारों ए नए उद्देश्यों को जन्म देगी और महानता का लक्ष्य हासिल करने में मदद करेगी।

1997 में भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए गए कलाम कहते हैं कि उनके बचपन के दिनों में अभाव सबसे बड़ी चुनौती था लेकिन उनके माता पिता ने कभी महसूस नहीं होने दिया कि उन्हें सब चीजों का इंतजाम करने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उनके अनुसार देश के सर्वाधिक प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों और दुनिया के महान लोगों में चार विशेषताएं रही हैंए एक उच्च लक्ष्यए लगातार ज्ञान को ग्रहण करनाए कड़ी मेहनत और समस्याओं से न घबराना।

भाषा से साभार

By vandna

error: Content is protected !!