Budget 2020 : नौकीरीपेश वर्ग को बड़ी राहत, 5 लाख तक की आय टैक्‍स-फ्री

नई दिल्ली। बजट 2020 (Budget 2020) में नौकरीपेशा वर्ग की उम्मीदों को पूरा करते हुए सरकार ने उसे आयकर में बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट पेश करते हुए घोषणा की कि 5 लाख रुपये तक की आय को कर मुक्त (tax free) कर दिया गया है।

नया आयकर स्लैब

A. 5 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं को अब किसी तरह के टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। पुरानी व्यवस्था में यह रकम 2.5 लाख रुपये थी।

B. 5 से 7.5 लाख रुपये की सालाना आय पर 10 प्रतिशत कर का भुगतान करना होगा।

C. 7.5 लाख से 10 लाख रुपये की कमाई पर 15 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना होगा। पुरानी व्यवस्था में कर की दर 20 प्रतिशत थी।

D. 10 लाख से 12.5 लाख रुपये की वार्षिक आय पर नई टैक्स व्यवस्था में 20 प्रतिशत का भुगतान करना होगा जो पहले 30 प्रतिशत था।

E. 12.5 से 15 लाख रुपये की सालाना आय पर अब 25 प्रतिशत टैक्स का  भुगतान करना होगा। 

F. 15 लाख रुपये से ऊपर की टैक्सेबल इनकम पर पहले की तरह ही 30% की दर से टैक्स लगता रहेगा। 

नई टैक्स व्यवस्था करदाताओं के लिए वैकल्पिक होगी। जिस व्यक्ति की सालाना आय 15 लाख रुपये है और वह किसी तरह के डिडक्शंस का लाभ नहीं ले रहा है, उसे सालाना 2.73 लाख रुपये की जगह अब 1.95 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। 

आयकर के पुराने स्लैब में जहां 2.5 लाख रुपये तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है, वहीं 2.5-5 लाख रुपये की आय पर 5 प्रतिशत कर का भुगतान करना पड़ता है। 5-10 लाख रुपये के टैक्स स्लैब पर 20 प्रतिशत जबकि 20 लाख रुपये से दो करोड़ रुपये की सालाना कमाई वाले को 30 प्रतिशत कर का भुगतान करना पड़ता है। 2 करोड़ से अधिक कमाई वाले व्यक्ति को 35 प्रतिशत टैक्स का भुगतान करना होता है।

गौरतलब है कि पैनल ऑन डायरेक्ट टैक्स कोड ने टैक्स स्लैब का दायार बढ़ाए जाने की सिफारिश की थी। पिछले बजट में आयकर में किसी बदलाव की सिफारिश नहीं की गई थी, हालांकि 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले करदाताओं को 12,500 रुपये का रिबेट दिया गया था। 2019-20 के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन की रकम 50,000 रुपये रखी गई थी। 

बजट में की गई इन घोषणाओं से उपभोक्ता मांग और निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। मांग और निवेश में कमी की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को बेहद खराब दौर का सामना करना पड़ा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की ग्रोथ रेट कम होकर 4.5 प्रतिशत हो चुकी है। 

कमजोर आर्थिक परिदृश्य की वजह से कई अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियां भारत के ग्रोथ रेट में कटौती कर चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के ग्रोथ रेट को 5.8 फीसदी से घटाकर 4.8 प्रतिशत, कर दिया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

12 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

14 hours ago