नई दिल्ली। भारतीय रेल को देश की जीवनरेखा कहा जाता है। आम बजट में इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 27 हजार किलोमीटर रेल ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन करने की बात कही है। इसके अलावा, उन्होंने पांच नए उपायों की बात की। साथ ही तेजस जैसी और ट्रेनों के माध्यम से प्रसिद्ध स्थलों को जोड़ने की योजना की जानकारी भी दी। लेकर होने वाली घोषणाएं काफी अहमियत रखती हैं।
प्रमुख घोषणाएं
-4 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होगा
-सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनेगा और 150 ट्रेनें पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए शुरू होंगी
-148 किलोमीटर बेंगलूरू
ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा जिसके लिए केंद्र सरकार 25 प्रतिशत धनराशि देगी
(नोटःइन उपायों पर 18 हजार 600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।)
150 नई ट्रेन PPP मॉडल के तहत शुरू होंगी
केंद्रीय वित्त मंत्रालय का कहना है कि हाल ही में PPP मॉडल के तहत तेजस ट्रेन सेवा शुरू की गई थी। केंद्र सरकार रेलवे की रफ्तार तेज करने के लिए PPP मॉडल का विस्तार करेगी। इसके तहत 150 नई ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। इन सेवाओं में निजी भागीदारी से पैसा जुटाया जाएगा। अभी भी भारतीय रेलवे में खर्चा ज्यादा और कमाई कम है।
——–