कांग्रेस कनेक्शन भी रहा है योगी आदित्यनाथ के मठ गोरक्षपीठ का

file photo

नई दिल्ली। गोरक्षपीठ के प्रमुख महंत आदित्यनाथ योगी अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं। ये पहला मौका है जब किसी धार्मिक स्थल का प्रमुख किसी राज्य का सीएम हो। योगी आदित्यनाथ जिस गोरक्षपीठ के महंत है उसकी राजनीतिक भागीदारी कोई नई नहीं है। आज हम आपको बताते हैं गोरक्षपीठ का पॉलिटिकल लिंक।

महंत दिग्विजय नाथ का कांग्रेस कनेक्शन
आज से 96 साल पहले, यानि साल 1921 में गोरक्षपीठ के महंत दिग्विजय नाथ ने कांग्रेस में शामिल होकर आजादी की लड़ाई लड़ी थी। महंत का कांग्रेस से साथ करीब 16 साल तक रहा। इस दौरान अंग्रेजों ने चैरी-चैरा मामले में उन्हें गिफ्तार भी किया था। ब्रिटिश पुलिस कर्मियों के साथ हुई झड़प के बाद लोगों ने थाने में आग लगा थी, महंत दिग्विजय पर उस भीड़ में शामिल होने का आरोप लगा था।

राम जन्मभूमि मामले में भूमिका
महंत दिग्विजय नाथ आजादी के बाद रामजन्म भूमि मामले को जोरशोर से उठाया। बताया जाता है कि साल 1949 में विवादित ढांचे में राम-सीता की मूर्ति स्थापित करने में उनकी अहम भूमिका रही। आजादी के बाद महंत दिग्विजय नाथ को महात्मा गांधी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

हिंदू महासभा को गोरक्षपीठ का साथ
कांग्रेस के साथ 16 साल तक आजादी की लड़ाई में भागीदार रहे महंत दिग्विजय साल 1937 में हिंदू महासभा में शामिल हो गए। साल 1967 में उन्होंने हिंदू महासभा से चुनाव लड़ा और सांसद भी बने। साल 1967 के बाद गोरक्षपीठ की राजनीतिक विरासत में महंत अवेद्यनाथ ने आगे बढ़ाया। महंत अवेद्यनाथ साल 1970 और साल 1989 में हिंदू महासभा से सांसद बने।

गोरक्षपीठ का बीजेपी कनेक्शन
1990 के अंत में बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया और अवैद्यनाथ हिंदू महासभा छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। साल 1991 और 1996 में महंत अवैद्यनाथ बीजेपी के टिकट पर ही सांसद चुने गए। महंत दिग्विजय नाथ और महंत अवैद्यनाथ की राजनीतिक विरासत को योगी आदित्यनाथ ही आगे बढ़ा रहे हैं। साल 1998 से लगातार पांच बार वो गोरखपुर के सांसद चुने गए है और अब सूबे के मुख्यमंत्री हैं।

 

जीन्यूज से साभार
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago