May 7, 2024

The Voice of Bareilly

कांग्रेस की लूट… जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी : प्रधानमंत्री मोदी

#InheritanceTax ,#CongressManifesto ,#NarendraModi ,#SamPitroda, #लोकसभाचुनाव2024 , #ElectionCampaign, #LokSabhaElections2024,

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ सरगुजा, छत्तीसगढ़ में विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित किया। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के विरासत टैक्स वाले बयान पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस का मंत्र है, ‘कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी’… ये कांग्रेस का पंजा आपसे सब छीन लेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे छीन लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी…”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। इनकी नजर आपके मकान, दुकान और खेत पर है. ये आपकी संपत्ति को लेना चाहते हैं। शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब कांग्रेस का कहना है कि वो इनहेरिटेंस टैक्स लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा आपसे सब छीन लेगा।

PM मोदी ने कहा, ”आपके जीवित रहने तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे तो तब आप पर विरासत कर (Inheritance Tax) का बोझ लाद देगी। पूरी कांग्रेस को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भार​तीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें। ”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…जब कांग्रेस का घोषणापत्र आया, उसी दिन मैंने कह दिया था कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है। जब संविधान बन रहा था, तब बाबा साहेब आंबेडकर के नेतृत्व में तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा…लेकिन वोट बैंक की भू​खी कांग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की परवाह नहीं की, संविधान ​की पवित्रता की परवाह नहीं की और ना ही बाबा साहेब आंबेडकर के शब्दों की परवाह की…”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस संविधान बदलकर SC, ST, OBC का हक अपने वट बैंक को देना चाहती है…कांग्रेस के इरादे नेक नहीं हैं। इनके इरादे संविधान के अनुरूप नहीं हैं, सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं हैं…अगर आपके आरक्षण की कोई रक्षा कर सकता है, तो​ सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर सकती है…”