Breaking News

सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था पर “कोरोना अटैक”, नुकसान की भरपाई के लिए टैक्स तीन गुना बढ़ाया

दुबई। कच्चे तेल (Brent crude) तथा दुनियाभर से मक्का-मदीना आने वाले श्रद्धालुओं के दम पर “लहलहा” रही सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस ने झकझोर कर रख दिया है। दुनियभर में सड़क, रेल, वायु और जल परिवहन के साथ ही उद्योग धंधे ठप होने की वजह से कच्चे तेल की मांग घटने से इससे होने वाली कमाई में भारी गिरावट आयी है।“तरल सोना” कहलाने वाला कच्चा तेल औने-पौने दामों पर बिक रहा है। उमरा बंद है और इस साल की हज यात्र पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। लिहाजा खजाना लगभग खाली हो गया है। लिहाजा अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने बुनियादी वस्तुओं पर टैक्स को तीन गुना कर 15 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। प्रमुख परियोजनाओं पर खर्च में करीब 26 अरब डॉलर की कटौती की जा रही है। है। देश के नागरिकों के लिए वर्ष 2018 में शुरू किया गया निर्वाह व्यय भत्ता भी बंद कर दिया गया है।

अर्थव्यवस्था के विविधीकरण के प्रयासों के बावजूद सऊदी अरब राजस्व के लिए कच्चे तेल पर बहुत अधिक निर्भर है। कच्चा तेल इस समय करीब 30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है। कीमत का यह स्तर सऊदी अरब के अपने खर्च को पूरा करने के लिए काफी कम है। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मुस्लिम तीर्थस्थल मक्का और मदीना की यात्रा भी बंद है। इससे राजशाही को राजस्व का नुकसान हो रहा है।  सरकार का राजस्व वर्ष 2020 की पहली तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 22 प्रतिशत कम हुआ और घाटा नौ अरब डॉलर तक पहुंच गया है। इस दौरान पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले तेल से कमाई 24 प्रतिशत घटी है।

खाड़ी के 6 तेल उत्पादक देशों की हालत पतली

अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल सऊदी अरब के पड़ोसी देश भी अपने नागरिकों पर ऊंचे कर लगा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का अनुमान है कि सभी छह तेल उत्पादक खाड़ी के देशों में इस साल आर्थिक मंदी रहेगी। सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने कहा, “हम एक ऐसे संकट का सामना कर रहे हैं जिसे आधुनिक इतिहास में दुनिया ने कभी नहीं देखा है, जो अनिश्चितता का प्रतीक है।”  सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा. ‘”आज जो उपाए किये गए हैं, वे जितने कठिन हैं, व्यापक वित्तीय और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए उतने ही जरूरी और लाभदायक भी हैं।”

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago