BareillyLive : श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में चार फरवरी को केंद्रीय बजट 2023-2024 पर परिरर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में सीए विनय कुमार, सीए रोहन गर्ग, सीए रवि जौहरी, एवं सीए रुचि जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। आईक्यूएसी के डायरेक्टर डा.डीएन राव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और परिचर्चा के विषय की जानकारी दी। संस्थान के प्राचार्य डा.प्रभाकर गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के बारे में जानने के लिए बजट पर परिचर्चा सुनहरा मौका है। इससे हम देश की आर्थिक स्थिति का बखूबी आंकलन कर सकते हैं। विषय विशेषज्ञ सीए विनय कृष्ण ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने की वजह से भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। देश को फिर से उसी शिखर पर पहुंचाने के लिए कृषि पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इस बजट में इसी बात का ध्यान रखा गया है। बजट में कृषि सुधारों पर फोकस किया गया है। रोजगार के लिए आवश्यक कौशल न होने से आज युवाओं को रोजगार हासिल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार ने बजट में युवा पीढ़ी को दक्ष बनाने के लिए भी प्रावधान किया है। जिससे युवा स्वरोजगार को अपना कर खुद के साथ देश को भी विकसित राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे सकें। सीए रोहन गर्ग ने कहा कि अमृत काल वह महत्वपूर्ण समय है जब मनुष्यों के लिए सबसे अधिक सुख के द्वार खुलते हैं। अमृत काल को नया काम शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है। सरकार ने बजट को अमृत काल का बजट कहा है। इससे स्पष्ट है कि इसका उद्देश्य नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारना, गांवों और शहरों के बीच विकास के अंतर को कम करना और लोगों के जीवन में आ रही दिक्कतों को दूर करना है। केंद्रीय बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया है। रोहन गर्ग ने बजट में समावेशी विकास, अंतिम छोर तक पहुंचने का लक्ष्य, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा, फाइनेंशियल सेक्टर के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। सीए रवि जौहरी ने बजट में शामिल प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सेवाओं एवं प्रक्रिया, जीएसटी, टैक्स स्लैब, भविष्य में ई व्हीकल के महत्व, रेलवे की नई परियोजनाओं, मेडिकल उपकरणों की जानकारी दी। सीए रुचि जैन ने सोने और चांदी के आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी, डिजी लाकर, देश में प्रस्तावित 50 नए एयरपोर्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना पर अपने विचार रखे। परिचर्चा में सीईटीआर के प्राचार्य डा.एमएल मौर्य, एमबीए विभागाध्यक्ष डा.अनुज कुमार एवं महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…