Breaking News

यूनान में मिला यूरोप का सबसे पुराना मानव जीवाश्म

वाशिंगटन। यूनान (ग्रीस) के पेलोपोनीज इलाके में एक गुफा के पास मानव खोपड़ी का एक टुकड़ा पाया गया है। यूरोप में खोजा गया यह अब तक का सबसे पुराना ( करीब दो लाख दस हजार साल) मानव जीवाश्म बताया जा रहा है। इस खोज से यूरोप में इंसानों के कदम रखने का इतिहास बदल सकता है।

जर्नल नेचर में प्रकाशित एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने बताया कि यूरोपीय महाद्वीप में इससे पहले आधुनिक इंसानों का जो सबसे पुराना अवशेष मिला था, वह करीब 45 हजार साल पुराना था जबकि दक्षिण यूनान में मिला खोपड़ी का टुकड़ा दो लाख दस हजार साल से भी ज्यादा पुराना है। इससे यह लगता है कि यूरोप में इंसानों के कदम दो लाख साल पहले ही पड़ चुके थे। अफ्रीका महाद्वीप में करीब तीन लाख साल पहले आदिम मानव का फैलाव हो चुका था। नए जीवाश्म से इस विचार को बल मिलता है कि मानव प्रजाति अफ्रीका से दूसरी जगहों पर जाकर बसी थी। इस अध्ययन से जुड़ीं जर्मनी की ट्यूविंगन यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता कट्रीना हार्वटी ने कहा, “यह बता पाना असंभव है कि वे क्यों विलुप्त हो गए थे? लेकिन यह पहली बार है जब हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।”

यह खोपड़ी 1978 में तब मिली थी जब यूनिवर्सिटी ऑफ एथेंस के स्कूल ऑफ मेडिसिन के मानव विज्ञानियों ने पेलोपोनीज इलाके में एपिडिमा नामक गुफा की खोज की थी। उन्हें गुफा के ऊपरी हिस्से में एक जोड़ी खोपड़ी के कुछ टुकड़े मिले थे। ये एक चट्टान में पाए गए थे और इन्हें निकालने के लिए शोधकर्ताओं को सालों तक जूझना पड़ा था। एक जीवाश्म को एपिडिमा-1 नाम दिया गया। यह खोपड़ी का पिछला हिस्सा था। दूसरे जीवाश्म एपिडिमा-2 में किसी चेहरे के 66 टुकड़े थे। अध्ययन से पता चला कि एपिडिमा-2 के टुकड़े करीब एक लाख 70 साल पुराने हैं जबकि एपिडिमा-1 करीब दो लाख 10 हजार साल पुराना पाया गया।

यूनिवर्सिटी ऑफ एथेंस ने खोपड़ी के टुकड़ों पर अध्ययन के लिए ट्यूविंगन यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता कट्रीना हार्वटी को आमंत्रित किया था जो मानव खोपड़ी जीवाश्म की विशेषज्ञ हैं। उन्होंने अपने साथियों के साथ अवशेष का सीटी स्कैन किया और फिर कंप्यूटर पर उसका विश्लेषण किया। उन्होंने जब चेहरे के टुकड़ों को जोड़ा तो यह निएंडरथल जैसा चेहरा प्रतीत हुआ। लेकिन एपिडिमा-1 के साथ विश्लेषण करने पर कुछ अलग चेहरा देखने को मिला।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago