Categories: Breaking NewsNews

चीन के झटकों को झेल सकती है Indian Economy : RBI डिप्टी गवर्नर

मुंबई, 25 अगस्त। दुनिया के बाजारों में सबसे बड़ी गिरावट के एक दिन बाद भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एसएस मूंदड़ा ने आशंकाओं को दूर करने की कोशिश में कहा कि यह अस्थाई समस्या है जो वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं के एक-दूसरे से जुड़े होने की वजह से पैदा हुई है। भारत किसी भी तरह के बाहरी झटकों को झेलने में सक्षम है।

मूंदड़ा ने यहां बैंकरों के सम्मेलन में संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘दो साल पहले और आज की स्थिति के हिसाब से, चाहे वह विदेशी मुद्रा भंडार हो या चालू खाते के घाटे की स्थिति और भविष्य में जिंस कीमतों के हालात को मद्देनजर रखते हुए मेरा मानना है कि मध्यम से दीर्घकालिक अवधि के लिहाज से हम सही राह पर हैं।’ उन्होंने कहा कि सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक का सुधार एजेंडा सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने बाजार के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश करते हए कहा, ‘हम हमेशा से यह बताते आए हैं कि हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम वैश्विक घटनाक्रम से अछूते नहीं रह सकते। हम दुनियाभर में एक-दूसरे से जुड़े बाजारों में हैं और कुछ अवसरों पर इस तरह की चीजें घटित होंगी। लेकिन मेरी राय में समाधान तो मध्यम और दीर्घकालिक नीतियों का मिश्रण ही है।’

इसी के साथ मूंदड़ा ने कहा कि धन जुटाने के इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के नियमन के लिए विधेयक लाए जाने की जरूरत है। मूंदड़ा का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने हाल ही में क्राउड फंडिंग सहित उदीयमान वित्तीय माध्यमों को लेकर चिंता जताई थी।

उन्होंने कहा, ‘व्यक्तियों के व्यवहार और इच्छाओं का नियमन लगभग असंभव है, इसलिए नियामकीय प्राधिकारों के लिए यह अधिक व्यावहारिक होगा कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में उचित नियामकीय बदलाव करें जो इलेक्ट्रॉनिक डीलिंग प्लेटफॉर्म का नियमन सुनिश्चित करे।’

एजेन्सी
vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

4 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

4 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

4 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

5 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

5 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

5 days ago