वाशिंगटन। इंटरनेट कंपनी याहू ने कहा है कि उसके लगभग 50 करोड़ उपयोक्ताओं से जुड़ा ब्यौरा संभवत चोरी हो गया है। कंपनी का कहना है कि 2014 में इस ‘सरकार प्रायोजित कार्रवाई’ में उसके डेटा बेस में सेंधमारी (हैकिंग) कर ये ब्यौरा चुरा लिया गया। यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी साइबर सेंधमारी हो सकती है।
सिलिकन वैली स्थित इस कंपनी ने कहा है कि एक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि 2014 के आखिर में उसके कुछ उपयोक्ताओं से जुड़ी जानकारी चुरा ली गई। कंपनी का मानना है कि यह काम कुछ ‘सरकार प्रायोजित’ तत्वों ने किया है। याहू का कहना है जो जानकारी चुराई गई है उसमें उपयोक्ताओं के नाम, ईमेल पते, टेलीफोन नंबर, जन्मतिथि व पासवर्ड आदि शामिल हो सकते हैं।
कंपनी का कहना है कि वह इस बारे में कानून अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। याहू का मानना है कि इस घटना में कम से कम 50 करोड़ उपयोक्ताओं से जुड़ी जानकारी चोरी हो गई।