Breaking News

सिक्किम में बड़ा उलटफेर, एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल

नई दिल्ली। सिक्किम में मंगलवार को हुए एक बड़े राजनीतिक उलटफेर में भाजपा को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके चलते एसडीएफ में पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग समेत पांच विधायक ही बचे हैं। राज्य विधानसभा में कुल 32 सीटें हैं।  

एसडीएफ के ये 10 विधायक भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव राम माधव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। इस साल मई में हुए चुनाव में एसडीएफ ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि 15 सीटों पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा विजयी रहा था।   इसी के साथ 25 साल से लगातार सत्ता में रही एसडीएफ के नेता पवन कुमार चामलिंग के स्थान पर प्रेम तमांग ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था। 

प्रेम सिंह तमांग ने चुनाव आयोग से की थी ये गुहार

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने चुनाव आयोग से उन्हें चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराये जाने को माफ करने का अनुरोध किया था। तमांग ने 27 मई को मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी। हालांकि, वह चुनाव नहीं लड़ सकते क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिया गया था। उन्हें अपने पद बने रहने के लिए मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के अंदर विधानसभा चुनाव लड़ना होगा। 

तमांग ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर चुनाव लड़ने के लिए उनकी अयोग्यता माफ करने के लिए जन प्रतिनिधित्व कानून धारा 11 का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है। उन्हें 1990 के दशक के भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया गया और वह 2017 से एक साल के लिए जेल में थे। उन्हें अगस्त, 2018 को रिहा किया गया था। धारा 11 के तहत चुनाव आयोग किसी भी व्यक्ति के चुनाव लड़ने के लिए उसे अयोग्य ठहराये जाने संबंधी अवधि घटा सकता है या उसे खत्म कर सकता है। 

यह धारा कहती है, “चुनाव आयोग उन कारणों के लिए जो दर्ज किये जाएंगे, इस अध्याय के तहत किसी को अयोग्य ठहराये जाने को खत्म कर सकता है या उसकी अवधि घटा सकता है।” जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत तमांग सात साल तक चुनाव नहीं लड़ सकते। उसमें कैद का एक साल और उसके बाद के छह साल हैं। चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर विचार चल रहा है लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

चामलिंग के नाम सर्वाधिक समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड

पवन कुमार चामलिंग ने सिक्किम में ही नहीं बल्कि पूरे देश में किसी राज्‍य का सर्वाधिक समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया है। पूर्वोत्‍तर में सिक्किम एकमात्र ऐसा राज्‍य है जहां भाजपा सत्‍ता में नहीं है। चामलिंग एसडीएफ के संस्‍थापक और अध्‍यक्ष हैं। वह 1993 से मई 2019 तक लगातार पांच बार राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहे। इस साल मई में हुए विधानसभा चुनाव में एसडीएफ को हार का सामना करना पड़ा और  सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रेम सिंह तमांग सिक्किम के मुख्‍यमंत्री बने। तमांग उससे पहले चामलिंग की पार्टी एसडीएफ के प्रमुख नेताओं में शुमार थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago