ममता बनर्जी बनाम सीबीआईः सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सीबीआई के सामने पेश हों कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने राजीव कुमार से सारधा चिटफंड घोटाले की जांच में सहयोग करने को कहा। नहीं होगी कोलकाता पुलिस आयुक्त की गिरफ्तारी।

नई दिल्ली। कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार कोसारधा चिटफंड घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के सामने पेश होना ही पड़ेगा। सीबीआइ की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए हालांकि यह भी स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी। पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शिलांग में केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होंगे।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने सवाल पूछा कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को पूछताछ में दिक्कत क्या है? मुख्य न्यायाधीश गोगई ने कहा कि राजीव कुमार को पूछताछ के लिए सीबीआइ के समक्ष पेश होना चाहिए और जांच में सहयोग करना चाहिए।  हम पुलिस आयुक्त को खुद को उपलब्ध कराने और पूरी तरह से सहयोग करने का निर्देश देंगे। हम बाद में अवमानना याचिका से निपटेंगे। मामले की सुनवाई कर रही पीठ में मुख्य न्ययाधीश गोगोई अलावा न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना शामिल थे। 

तीन अधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी

शीर्ष अदालत ने सीबीआइ की अवमानना याचिका पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महिनदेशक और कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को अवमानना नोटिस जारी किया। तीनों अधिकारियों से अवमानना पर 18 फ़रवरी तक जवाब मांगा गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर जवाब देखने के बाद जरूरत लगी तो अधिकारियों को 20 तारीख को निजी तौर पर पेश होना होगा। अगर ऐसा होता है तो 19 को सुप्रीम कोर्ट से उन्हें सूचना दी जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी।  

सारधा चिटफंड घोटाले मामले को लेकर सीबीआई ने राजीव कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। इस हलफनामे में कहा गया है कि कई आपत्तिजनक सामग्री/पत्राचार हैं, जिन्हें सीबीआइ द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ वरिष्ठ राजनेताओं के खिलाफ जांच के दौरान एकत्र किया गया था।


बीते रविवार को पश्चिम बंगाल में सीबीआइ अधिकारियों को हिरासत में लिये जाने के बाद से इस मुद्दे की गूंज सुप्रीम कोर्ट से लेकर सड़क और संसद तक सुनाई दी। सोमवार को सीबीआइ ने कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार पर सुबूत मिटाने का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की, लेकिन शीर्ष अदालत ने सुबूत मांगते हुए मामले की सुनवाई को मंगलवार तक के लिए टाल दिया था। अदालत ने मंगलवार को कहा था अगर इस बात का एक भी सुबूत पेश किया जाता है कि पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने साक्ष्य मिटाने के बारे में सोचा भी था तो कोर्ट उनके खिलाफ इतना सख्त आदेश देगा कि वे पछताएंगे। 

गौरतलब है कि सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सारदा चिंटफंड घोटाले की जांच कर रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago