मनोज सिन्हा ने लिया बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद, होंगे UP के CM!

दावेदारी में रेलवे राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा का नाम ज्‍यादा चर्चा में है

नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री पद का एलान अभी हुआ नहीं है और कयास लगाए जा रहे हैं, दावेदारी में रेलवे राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा का नाम ज्‍यादा चर्चा में है। यूपी के सिंहासन पर विराजमान होने से पहले सिन्हा शनिवार सुबह दर्शन करने काल भैरव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने चौसट जोगिनी और नव ग्रह पूजन किया। इसके बाद वह विश्वनाथ मंदिर और संकटमोचन के भी दर्शन करने पहुंचे।

लखनऊ में आज शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है, जहां विधायक दल का नेता चुना जाएगा।मीडिया सूत्रों के मुताबिक मनोज सिन्हा के नाम पर पीएमओ से हरी झंडी मिल गई है और शनिवार शाम होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक में बस इसका औपचारिक ऐलान होना है।

आईआईटी-बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग कर चुके मनोज सिन्हा तीसरी बार सांसद बने हैं। केंद्रीय संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और रेल राज्य मंत्री के रूप में उनकी छवि बेदाग बताई जा रही है।वह कई साल पहले बीएचयू के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं। वह मृदुभाषी, शिष्ट और स्पष्ट हैं।

मनोज सिन्‍हा की सबसे बड़ी ताकत उनकी मिस्‍टर क्‍लीन की इमेज 

उन पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा है।भ्रष्‍टाचार मुक्‍त छवि होना उनकी सीएम की दावेदारी को बहुत ही मजबूत बनाता है।उनकी क्‍लीन इमेज और अविवादित छवि उन्‍हें पार्टी प्रेसिडेंट अमित शाह और पीएम मोदी का प्रिय बनाती है।

मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उनकी विनम्र और हार्डवर्किंग पर्सनाल्‍टी के चलते पीएम नरेंद्र मोदी उन्‍हें बहुत पसंद करते हैं, तो दूसरी ओर अमित शाह के नजदीकी माने जाते हैं। जबकि तीसरी ओर राजनाथ सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं।

मनोज सिन्हा बेहतरीन जमीनी नेता बताए जाते हैं

मनोज सिन्‍हा गाजीपुर से सांसद हैं।वे अपने संसदीय क्षेत्र में बेहद सक्रिय रहते हैं। लोगों से उनका सीधा जुड़ाव उन्‍हें एक बेहतरीन जमीनी नेता बनाता है। छुट्टी के दिन भी वे जनता दरबार लगाते हैं, और लोगों को बुलाकर उनकी समस्‍याएं सुनते हैं, और समाधान करते हैं।

मनोज सिन्‍हा एक संतुलित वक्‍ता भी हैं।वो तोल-मोल कर और संतुलन के साथ बोलते हैं, विवेक और कुशलता, उन्‍हें मोदी-अमित शाह के बेहद करीब लाती है, और भरोसे को मजबूत करती है।लगातार एक्‍टिव रहने और काम करते हुए सीखने का मिजाज उन्‍हें बहुत ही अलग बनाता है। रेलवे में बतौर राज्‍य मंत्री उन्‍होंने सुरेश प्रभु के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया।

जेपी की टॉप और इंटरनल लीडरशिप में उनके प्रति जबर्दस्‍त कॉन्‍फिडेंस है।पार्टी की टॉप लीडरशिप चाहती है कि यूपी का सीएम एक ऐसा चेहरा हो जो सभी ओर से स्वीकार हो।ऐसे में मनोज सिन्‍हा इस खासियत को पूरा करते हैं।

सीएम पद के दूसरे दावेदार (केशव प्रसाद मौर्य) की उम्मीदवारी गुरुवार को एक विचित्र तरीके से खत्म हो गई।मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया से कह दिया, ‘केशवजी जिसका नाम तय करेंगे, उसपे मुहर लगा देंगे।’

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago