फर्जी निकला विपक्षी एकजुटता वाला BSP का नया पोस्टर, मायावती ने कहा- किसी की शरारत

नयी दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता को प्रदर्शित करता हुआ पोस्टर फर्जी निकला। बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐसे किसी भी पोस्टर को पार्टी द्वारा जारी करने से साफ इनकार करते हुए इसे फर्जी बताया है। हालांकि पोस्टर को देखकर लगा था कि अपनी राजनीतिक जमीन खोती जा रही मायावती को विपक्षी एकता की जरूरत आन पड़ी है। बीएसपी यूपी का ये नया पोस्टर,  इसमें मायावती और अखिलेश यादव एक साथ दिख रहे थे। ये पोस्टर बीएसपी उत्तर प्रदेश के ट्विटर अकाउंट (@BspUp2017) से शेयर किया गया था।

इस पोस्टर में लिखा था -सामाजिक न्याय की ओर एक कदम…विपक्ष का एकीकृत प्रयास.. पोस्टर में मायावती की बड़ी तस्वीर के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर थी। इसके बाद तेजस्वी यादव, लालू यादव, शरद यादव, ममता बनर्जी और सोनिया गांधी की तस्वीर थी।

.#BSP pic.twitter.com/4XJYhacmwL

— Bahujan Samaj Party (@BspUp2017) August 20, 2017

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद से ये कयास लगाये जा रहे थे कि मायावती को आरजेडी अपने कोटे से राज्यसभा भेज सकती है। लेकिन इस बारे में मायावती ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। लालू यादव ने भी कई बार कोशिश की है कि मायावती और मुलायम सिंह एक हो जाएं तो बीजेपी से मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता को मजबूती मिलेगी। इन सभी तथ्यों के मद्देनजर पोस्टर को लेकर प्रदेश में चर्चा आम हो गयी थी।

सोमवार को बसपा के राज्य कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पोस्टर को फर्जी बताते हुए कहा है कि बसपा का कोई भी आधिकारिक ट्विटर एकाउण्ट नहीं है। इसलिए ट्विटर के माध्यम से जारी किये गये ‘‘पोस्टर’’ के सम्बंध में प्रकाशित व प्रसारित होने वाली खबरें गलत और मिथ्या प्रचार है। बीएसपी इसका खण्डन करती है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने बताया है कि यह पोस्टर किसी की शरारत है। कहा है कि बसपा की नीति सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय की है, जबकि पोस्टर में बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय लिखा गया है। इस पोस्टर में लिखी अन्य बातों और उनके आधार पर छपी खबरों को पार्टी ने भ्रामक करार दिया है।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago