Breaking News

शोध : कोरोना वायरस संक्रमण से बढ़ सकता है स्ट्रोक का खतरा, ब्लड क्लाटिंग बन सकती है समस्‍या की वजह

वाशिंगटन। दुनिया की कई बड़ी प्रयोशालाओं (Laboratories) में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे शोध में नयी-नयी जानकारियां सामने आ रही हैं। इनमें सबसे प्रमुख है कि कोरोना के  चलते स्वास्थ्य संबंधी दूसरी कई गंभीर समस्याओं का भी खतरा बढ़ गया है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले स्वस्थ युवाओं में स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।

अमेरिका की थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, यह निष्कर्ष गत 20 मार्च से 0 अप्रैल के दौरान उनके संस्थान में स्ट्रोक का सामना करने वाले कोरोना वायरस रोगियों के विश्लेषण के आधार पर निकाला गया है। यह अध्‍ययन जर्नल न्‍यूरोसर्जरी में प्रकाशित हुआ है। यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता पास्कल जेब्बोर ने कहा, “हम 30 से 50 साल की उम्र के रोगियों में स्टोक के मामले उसी तरह देख रहे हैं जिस तरह आमतौर पर 70 से 80 साल के मरीजों में देखते हैं। हालांकि हमारा यह आकलन प्रारंभिक है और महज 14 रोगियों पर आधारित है, लेकिन हमने जो कुछ देखा, वह चिंता करने वाली बात है।” शोधकर्ताओं ने जिन 14 रोगियों पर अध्ययन किया, उनमें से 8 पुरुष और 6 महिलाएं थीं। इनमें से आधे पीडि़तों को यह तक पता नहीं था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

पास्कल जेब्बोर के मुताबिक, “कोरोना वायरस की चपेट में आने से अनजान युवा लोगों में ब्लड क्लाटिंग (रक्त का थक्का) की समस्या खड़ी हो सकती है जो स्ट्रोक की बड़ी वजह है।” पूर्व के अध्ययनों से यह साबित हो चुका है कि कोरोना वायरस एक खास एंजाइम के जरिये मानव कोशिकाओं में प्रवेश करता है। एसीई-2 नामक यह एंजाइम मानव कोशिकाओं में पाया जाता है। पास्कल और उनके साथियों का आकलन है कि यह एंजाइम सामान्य तौर पर रक्त के प्रवाह को नियंत्रित करता है, लेकिन कोरोना वायरस एंजाइम के इस काम में दखल देने के जरिये कोशिकाओं में प्रवेश कर सकता है। उन्होंने रक्त वाहिनियों में सूजन के चलते भी ब्लड क्लाटिंग का अंदेशा जताया है।

सर्दी में बढ़ जाती है स्ट्रोक का संभावना

इससे पहले नई दिल्ली स्थित पीएसआरआई अस्पताल के एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ था कि सर्दी का मौसम आते ही स्ट्रोक की संभावनाएं 30 प्रतिशत तक बढ़ जाती हैं। अस्पताल के न्यूरोसाइंसेज विभाग के डॉ. अमित वास्तव ने कहा कि ठंड के महीनों में सभी प्रकार के स्ट्रोक के मामलों में वृद्धि हो सकती है। पहले हुए कई अध्ययनों के अनुसार सर्दियों के महीनों में इंफेक्शन की दर में वृद्धि, व्यायाम की कमी और हाई ब्लड प्रेशर स्ट्रोक की बढ़ी हुई घटनाओं का कारण थे। सर्दियों के दौरान वायु काफी हद तक प्रदूषित रहती है। प्रदूषित वायु के कारण लोगों की छाती और हृदय की स्थिति और भी बिगड़ जाती है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

7 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago