नई दिल्ली। (Sukanya Samriddhi Yojana) भारत सरकार के निर्देश पर बैंकों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई छोटी बचत योजनाएं शुरू की हैं। ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जिसमें बहुत ही कम रुपयों का निवेश कर एक मोटी रकम जोड़ सकते हैं। इस योजना को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” स्कीम के तहत लांच किया गया है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस सरकारी स्कीम से आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, साथ ही इसमें रुपये लगाने पर आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है। इस योजना का लाभ रोजाना मात्र 1 रुपये की बचत करके भी उठाया जा सकता है।
मान लीजिए आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये। इस रकम पर आपको 14 साल बाद 7.6 प्रतिशत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे। 21 साल यानी (maturity,परिपक्वता) पर यह धनराशि करीब 15,22,221 रुपये होगी। इस योजना पर अभी 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो आयकर छूट के साथ है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या वाणिज्यिक बैंक में खोला जा सकता है। यह खाता बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल के अंदर खोला जा सकता है। इस वित्तीय वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है।
इस खाते मेंयदि हर साल न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं किए जाते हैं तो खाता बंद हो जाएगा। हालांकि इसे उस वर्ष के लिए जमा राशि के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि के साथ 50 रुपये प्रति वर्ष के पेनल्टी के साथ रिवाइज किया जा सकता है। इस खाते का खोलने के 15 साल बाद तक रिएक्टिवेशन हो सकता है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…