नई दिल्ली। (Sukanya Samriddhi Yojana) भारत सरकार के निर्देश पर बैंकों ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई छोटी बचत योजनाएं शुरू की हैं। ऐसी ही एक योजना है सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जिसमें बहुत ही कम रुपयों का निवेश कर एक मोटी रकम जोड़ सकते हैं। इस योजना को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” स्कीम के तहत लांच किया गया है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, इस सरकारी स्कीम से आप अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, साथ ही इसमें रुपये लगाने पर आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है। इस योजना का लाभ रोजाना मात्र 1 रुपये की बचत करके भी उठाया जा सकता है।

मेच्योरिटी पर इस तरह मिलेंगे 15 लाख रुपये से ज्यादा

मान लीजिए आप इस स्कीम में हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालाना 36000 रुपये। इस रकम पर आपको 14 साल बाद 7.6 प्रतिशत सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से 9,11,574 रुपये मिलेंगे। 21 साल यानी (maturity,परिपक्वता) पर यह धनराशि करीब 15,22,221 रुपये होगी। इस योजना पर अभी 7.6 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा था जो आयकर छूट के साथ है।

ऐसे खुलवाएं खाता

 सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या वाणिज्यिक बैंक में खोला जा सकता है। यह खाता बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल के अंदर खोला जा सकता है। इस वित्तीय वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद यह बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है।

रकम जमा नहीं होने पर देनी होती है पेनाल्टी

इस खाते मेंयदि हर साल न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं किए जाते हैं तो खाता बंद हो जाएगा। हालांकि इसे उस वर्ष के लिए जमा राशि के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि के साथ 50 रुपये प्रति वर्ष के पेनल्टी के साथ रिवाइज किया जा सकता है। इस खाते का खोलने के 15 साल बाद तक रिएक्टिवेशन हो सकता है।

error: Content is protected !!