IFFCO ने सिक्किम में भारत की सबसे बड़ी जैविक प्रसंस्करण इकाई की नींव रखी

नयी दिल्ली। पूर्वी सिक्किम के रंगपो में सिक्किम इफको ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की एकीकृत जैविक खाद्य प्रसंस्करण इकाई की आधारशिला रविवार को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने रखी। सिक्किम इफको ऑर्गेनिक्स लिमिटेड उर्वरक क्षेत्र की दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको (इंडियन फरमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड) और सिक्किम सरकार का संयुक्त उद्यम है। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एलबीदास, सिक्किम सरकार के कृषि मंत्री लोक नाथ शर्मा और इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर उपस्थित रहे।

इसका गठन देश के जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और विपणन करने के लिए गया है, खासकर सिक्किम राज्य और देश के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से। सिक्किम इफको बड़ी इलायची, अदरक, हल्दी और कुट्टू जैसी प्रमुख वाणिज्यिक फसलों में कारोबार करती है। इस परियोजना की प्रारंभिक लागत 50 करोड़ रुपए हैं। इसका विनिर्माण 2020 के दिसंबर से शुरू होगा। सिफको (SIFFCO) के सभी उत्पाद प्रामाणिक रूप से 100 प्रतिशत जैविक होंगे जिससे प्रकृति को कोई नुकसान नहीं होगा।

इस अवसर पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा सिक्किम भारत का पहला राज्य है जो 100 प्रतिशत जैविक है। स्थायी कृषि और ग्रीन हिमालयन इकॉनमी को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह संयुक्त उद्यम सुरक्षित खाद्य आपूर्ति श्रृखंला और पर्यावरण संरक्षण के दिशा में एक महत्व पूर्ण कदम है।

वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने देश में जैविक कृषि को मजबूत करने और स्थानीय किसानों को आजीविका प्रदान करने वाली इफको और सिक्किम सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे कृषि पर निर्भर भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रणनीतिक सोच के साथ-साथ देश में जैविक खेती को बढ़ावा देगी। इससे 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी।

इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि इफको में ऑर्गेनिक्स के नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि किसान खाद्य प्रसंस्करण को अपनाकर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण फसलों का मूल्यवर्धन करता है और यह भी सुनिश्चित करता है कि किसान अपनी उपज से अधिक से अधिक लाभ कमाएं। इफको का उद्देश्य है कि नए दशक की शुरुआत देश के किसानों को लिए सतत और पर्यावरण हितैषी कृषि के साथ हो। सिफको दुनिया भर में इन प्रमाणित जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने और सिक्किम राज्य की 100 प्रतिशत जैविक छवि को मजबूत करने में मददगार होगा। 

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago