Bharat

सोनभद्र नरसंहार: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत 10 गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हुए नरसंहार के पीड़ितों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत 10 लोगों को पुलिस ने सोनभद्र में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, प्रियंका गांधी को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया मगर वे सोनभद्र के उभ्बा गांव जाने पर अड़ीं हुई हैं। समाचार लिखे जाने तक प्रियंका चुनार गेस्ट हाउस में हैं और वहां पर हंगामा जारी है।

बताया जा रहा है कि गेस्ट हाउस में प्रियंका के साथ जो नौ कांग्रेसी हैं, उनमें पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी, पूर्व विधायक अजय राय, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू, राजन पाठक बृजेश तिवारी, गोपाल स्वरूप पाठक, राजेश द्विवेदी, ज्ञानेंद्र तिवारी और प्रीतम चौबे शामिल हैं।

इससे पहले प्रियंका को जब नरायनपुर पुलिस चौकी पर रोका गया तो उन्होंने एसडीएम और सीओ से पूछा कि उन्हें यहां क्यों रोका जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि सोनभद्र में धारा-144 लागू है। इस पर प्रियंका पूछा, “तो मिर्जापुर में किस कानून के तहत रोका जा रहा है। वह कौन सा कानून है। वह पेपर दिखाया जाए।” प्रियंका के सवालों का एसडीएम और सीओ के पास कोई जवाब नहीं था। इसके बाद ही वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि वे सोनभद्र में मारे गए लोगों के परिवारीजनों से शांतिपूर्ण ढंग से मिलने जा रहे थे पर प्रशासन ने रोक लिया। वहीं, हिरासत में लिए जाने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा, “सोनभद्र के पीड़ित निराश न हों, मैं सोनभद्र आऊंगी।”


एसडीएम चुनार एसपी सिंह औरसीओ हितेंद्र कृष्ण जब प्रियंका गांधी को हिरासत में लेकर चुनार किला की तरफ रवाना होने के लिए तैयार हुए तो जिले के कांग्रेसी एसडीएम के वाहन के सामने लेट गए। उसी वाहन में प्रियंका गांधी को एसडीएम ने बैठाया था। कांग्रेसियों के उग्र रवैए को देख पुलिसकर्मियों ने सड़क पर लेटे कार्यकर्ताओं को वाहन के सामने से घसीटना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों ने कई कांग्रेसियों को घसीट कर वाहन के सामने से हटाया। इसके बाद फोर्स के साथ प्रियंका को लेकर एसडीएम चुनार किला पहुंचे। 

ये है मामला

बीती 17 जुलाई को सोनभद्र के उभ्भा गांव में 112 बीघा खेत के लिए 10 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया गया था। इस घटना में 25 अन्य लोग घायल हुए थे। लगभग चार करोड़ रुपये कीमत की इस जमीन के लिए ग्राम प्रधान और उसके पक्ष के ग्रामीणों पर अंधाधुन फायरिंग की थी। इस मामले में दरअसल, 112 बीघा खेत जोतने के लिए गांव का प्रधान यज्ञदत्त गुर्जर 32 ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। इन ट्रैक्टरों पर लगभग 60 से 70 लोग सवार थे। ये लोग अपने साथ लाठी-डंडा, भाला-बल्लम, राइफल और बंदूक लेकर आए थे। गांव में पहुंचते ही इन लोगों ने ट्रैक्टरों से खेत जोतना शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करने पर यज्ञदत्त और उसके लोगों ने ग्रामीणों पर लाठी-डंडा, भाला-बल्लम से हमला करने के साथ ही  राइफल-बंदूकों से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago