Breaking News

यूं ही बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश-सर्दी से राहत के आसार नहीं

नई दिल्‍ली। मौसम का बिगड़ा मिजाज फिलहाल ठीक होने की उम्मीद नहीं है। उत्‍तर भारत के पर्वतीय इलाकों और कुछ मैदानी इलाकों में 12 और 13 जनवरी को एक बार फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के ऑल इंडिया बुलेटिन में कहा गया है कि हरियाणा और पंजाब के मुख्‍तलिफ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप भी देखा जा सकता है। यही नहीं, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा उत्‍तराखंड, मध्‍य प्रदेश, ओडिशा, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक कोहरा लोगों की परेशानियां भी बढ़ा सकता है। 

मौसम का हाल बताने वाली निजी एजेंसी स्‍काइमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है। उत्तरी राजस्थान के कुछ शहरों में शीतलहर शुरू हो सकती है जबकि पंजाब और हरियाणा में एक-दो स्थानों पर “कोल्ड डे” की स्थिति रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के अधिकांश हिस्सों पर भारी बर्फबारी दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश के शिमला में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बरेली, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद आदि में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और फिलहाल राहत की उम्मीद भी नहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 11 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिससे जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में 12 और 13 जनवरी को बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी थमने के बाद भूस्‍खनल की घटनाएं सामने आ रही हैं। रामपुर-निरमंड सड़क बजीर-बावर सड़ा भूस्‍खनल के कारण बंद हो गई है। तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल और केरल में आज भी बारिश संभव है। इन क्षेत्रों के अलावा आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारिश हो सकती है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की सुबह को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्‍थानीय मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली के कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा। पालम मौसम स्टेशन पर सबसे अधि‍क घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया जहां सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 150 मीटर पाई गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सुबह नौ बजे हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो दिल्‍ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

उत्‍तराखंड में टूटे रिकॉर्ड

उत्‍तराखंड खासकर कुमाऊं मंडल में इस बार हिमपात ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नैनीताल के भीमताल और चम्पावत में वर्षों बाद हुई बर्फबारी ने लोगों के चेहरे पर रौनक ला दी है। चम्पावत जिले में इस बार घर की छतें बर्फ से ढक गई हैं। पिथौरागढ़ शहर में सीजन का पहला हिमपात दर्ज किया गया है जबकि अल्‍मोड़ा और बागेश्‍वर में बर्फबारी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बर्फबारी और बारिश की वजह से टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आठ घंटे से अधिक वक्त तक बंद रहा। 

gajendra tripathi

Recent Posts

राधेश्याम रामायण में अभिव्यक्त नारी संवेदना बहुआयामी है : साहित्यकार रमेश गौतम

Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में राधेश्याम रामायण के रचयिता और महान नाटककार…

22 mins ago

गोल्डन ईरा सोसायटी के स्थापना दिवस पर शास्त्रीय संगीत सुन मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Bareillylive : गोल्डन ईरा सोसायटी का १०वाँ स्थापना दिवस समारोह संगीत की स्वर लहरियों के…

46 mins ago

फरवरी में होगा सत्रहवें वसन्तोत्सव का आयोजन, तैयारियों को लेकर बैठक मे निर्णय

Bareillylive : अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा बरेली इकाई की की एक अति महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय…

1 hour ago

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

1 day ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

2 days ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

2 days ago