Breaking News

अल्ट्रासाउंड से त्वचा को नहीं पहुंचेगा नुकसान, शोधकर्ताओं ने खोजी लेजर तकनीक

बोस्टन। अल्ट्रासाउंड ने कई बीमारियों के निदान की राह आसान की है पर इस प्रकिया के दौरान त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है। लेकिन, अल्ट्रासाउंड की इस पारंपरिक तकनीक के दिन जल्द ही लदने वाले हैं। दरअसल, शोधकर्ताओं ने पारंपरिक अल्ट्रासाउंड के विकल्प के तौर पर आंख और त्वचा को महफूज रखने वाला एक लेजर सिस्टम विकसित किया है। यह एक ऐसी प्रणाली है जो मरीजों के भीतरी हिस्सों की साफ तस्वीर ले सकती हैं और इसमें जोखिम भी कम है।

अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) के वैज्ञानिकों ने कहा कि पारंपरिक अल्ट्रासाउंड में यंत्रों को मरीज के शरीर से संपर्क करने की जरूरत होती है। इससे इसके प्रयोग की एक सीमा होती है क्योंकि छोटे बच्चे और संवेदनशील त्वचा या जले शरीर वाले मरीज अच्छी तरह जांच नहीं करा पाते हैं।

शोधकर्ताओं ने लाइट साइंस एंड एप्लिकेशन जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में इंसानों के लिए एक लेजर अल्ट्रासाउंड छवि का जिक्र किया है। उन्होंने कई वॉलंटियर की कलाई को स्कैन किया और त्वचा के लगभग छह सेंटीमीटर नीचे तक की मांसपेशियों, वसा और हड्डियों की ऊतकों में समान विशेषताएं देखीं। करीब आधे मीटर की दूरी से लेजर का इस्तेमाल करके वॉलंटियर की इन छवियों को लिया गया और ये सभी पारंपरिक अल्ट्रासाउंड जैसी ही थीं। अध्ययन करने वाले एमआइटी के एक वरिष्ठ शोधकर्ता ब्रायन डब्ल्यू एंथोनी ने बताया कि लेजर अल्ट्रासाउंड से सफलता हासिल करने के प्रारंभिक चरण में हैं। उन्होंने कहा, “जरा कल्पना कीजिए कितना अच्छा हो जब हम केवल एक प्रकाश के बिंदु के जरिये शरीर के विभिन्न अंगों का अल्ट्रासाउंड कर सकेंगे और सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्रक्रिया में त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता। ऊतकों की विशेषता का पता लगाने का यह एक नया तरीका होगा। इसमें हमें मरीज के शरीर से किसी यंत्र को संपर्क कराने की जरूरत भी पड़ेगी।”

शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान एक विशेष तरंग दैध्र्य में लेजर के जरिये प्रकाश त्वचा में भेजा जो रक्त वाहिकाओं द्वारा अवशोषित होता है। लेजर की वजह से गर्म होने के कारण रक्त वाहिकाएं तेजी से फैलती हैं और शांत होती हैं, फिर अपने मूल आकार में आ जाती हैं। ऐसा तब तक होता है, जब तक कि लेजर का दूसरा तरंग दैध्र्य उसमें प्रवेश न करे। इसकी वजह से यांत्रिक कंपन ध्वनि तरंगों को पैदा करते हैं जो वापस ऊपर की ओर आते हैं जहां त्वचा में लगा सिग्नल पकड़ने वाला यंत्र उसका पता लगा लेता है और उसे एक छवि के रूप में बदल देता है। हालांकि, शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तकनीक के लिए अभी भी ध्वनि तरंगों का पता लगाने के लिए डिटेक्टर को शरीर से सीधे संपर्क कराने की जरूरत पड़ती है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago