UN रिपोर्ट : कुपोषितों में हर चैथा व्यक्ति भारत का

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री का दावा है कि देश के बुरे दिन जा चुके हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों चीन और दक्षिण कोरिया में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा था कि लोग भारत में जन्म लेने को बुरा समझते थे। वे अक्सर कहा करते थे कि न जाने हमने क्या पाप किया है कि हमने हिंदुस्तान में जन्म लिया। ये कोई मुल्क है, ये कोई सरकार है। लेकिन अब मूड बदलने लगा है।

लेकिन संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की एक रिपोर्ट पीएम मोदी को आइना दिखाने के लिए काफी है। ये रिपोर्ट हमें शर्मिंदा भी कर सकती है। संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ने ‘फूड सिक्योरिटी इन द वर्ल्ड 2015‘ नाम से रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत में कुपोषितों की संख्या 19.46 करोड़ हो गई जो किसी भी मुल्क में सर्वाधिक है। इस मामले के वैश्विक परिदृश्य के हिसाब से दुनिया के कुल कुपोषितों में हर चैथा आदमी भारत का है।

रिपोर्ट का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1990-92 से 2015 के बीच कुपोषितों की संख्या में 21.6 करोड़ की कमी आई है। परंतु इस दौरान भारत में महज 1.55 करोड़ लोग ही कुपोषण के स्तर से बाहर निकल पाए। कुपोषण के मामले में चीन को भारत से बेहतर आंका गया है।1990-92 में चीन में कुपोषितों की संख्या 28.9 करोड़ थी। नए आंकड़ों में ये कम होकर 13.38 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने कुपोषितों की संख्या कम करने की दिशा में बेहतर काम का असर दक्षिण-पूर्व एशिया समेत पूरे विश्व पर पड़ा है। रिपोर्ट में यह भी कह गया है कि भारत 1996 में तय किए गए मिलेनियम डेवलपमेंट प्लान के लक्ष्यों को पूरा करने में भी असफल रहा है।

उस समय तय किया गया था कि दुनिया भर की सरकारें 2015 तक कुपोषितों की संख्या आधी कर देंगी। 172 मुल्कों ने उन लक्ष्यों पर सहमति जताई थी। इनमें 29 ही उन्हें पूरा कर पाए। उन 29 मुल्कों में नेपाल भी शामिल है। भारत और चीन ने भूखमरी कम करने में सर्वाधिक योगदान दिया है। 2014-16 के आंकड़ों के मुताबिक, अफ्रीकी महाद्वीप के दक्षिणी हिस्से के मुल्कों में कुपोषितों की संख्या दुनिया के किसी भी इलाके में सर्वाधिक रही है। रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी अफ्रीकी मुल्कों में कुपोषितों की संख्या 28.1 करोड़ है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

7 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

7 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

7 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago