सीनू कुमारी जो की बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा हैं कुछ ऐसा करना चाहती थी,जिससे महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं न हों।इसी जज्बे के साथ सीनू ने रेप प्रूफ पैंटी तैयार की।19 साल की सीनू ने बताया, “मैं रोजाना हो रही रेप की घटनाओं से दुखी थी। एक दिन सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या की खबर ने झकझोर कर रख दिया था। उसी वक्त मैंने ठान लिया था कि मुझे कुछ करना है।
सीनू ने कहा, “बीएससी थर्ड ईयर की स्टूडेंट हूं, कई तरह के मॉडल बनाती रहती हूं।सोचा, क्यों न इस तरह की पैंटी बनाई जाए, जिससे रेप रोकने में मदद मिल सके।एक महीने की मेहनत के बाद मैंने यह पैंटी तैयार की।”
रेप प्रूफ पैंटी की खूबियां
यह कोई आम पैंटी नहीं है, बल्कि नई इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस पैंटी है, जिसमें स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है।लोकेशन की सही जानकारी बताने के लिए इसमें जीपीआरएस सिस्टम है और घटनास्थल की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्डर भी लगा है।
पासवर्ड के बिना खोलना नामुमकिन
सीनू ने इस पैंटी के उपकरण के बारे में बताते हुए कहा, “इसमें एक स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड के बिना नहीं खुल सकता. यह पैंटी ब्लेडप्रूफ कपड़े की बनी है, जिसे चाकू या किसी भी धारदार हथियार से काटा नहीं जा सकता और न ही जलाया जा सकता है। इसमें एक बटन लगा है, जिसे दबाने पर 100 या 1090 नंबर पर ऑटोमैटिकली कॉल चला जाएगा और जीपीआरएस सिस्टम की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। पैंटी में रिकॉर्डर भी लगा है, जिसमें घटनास्थल की सारी बातें रिकॉर्ड हो जाएंगी। ”
5,000 रुपये तक का खर्च आया तैयार करने में
सीनू कुमारी के अनुसार , यह मॉडल और भी बेहतर हो सकता है। इसमें विभिन्न कंपनियों की मदद से और सुधार किया जा सकता है. इस पैंटी मॉडल को तैयार करने में 5,000 रुपये तक का खर्च आया है. सीनू ने कहा कि इस मॉडल में और सुधार के बाद बाजार तक आने में इसकी कीमत आम पैंटी की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन सरकार से उम्मीद है कि वह महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे गरीब महिलाओं तक भी पहुंचाने में मदद करेगी। ”
केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी ने की तारीफ
रेप प्रूफ पैंटी बनाने की बात जब केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी तक बात पहुंची, तो उन्होंने सीनू के इस मॉडल को सराहा और उन्हें भविष्य में आमजन की सुरक्षा के लिए प्रयत्नशील रहने की शुभकामनाएं दीं।
पैंटी का पेटेंट कराने के लिए किया आवेदन
सीनू ने इस पैंटी का पेटेंट कराने के लिए आवेदन इलाहाबाद स्थित नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) के पास भेजा है। सीनू के अनुसार , वह रेल दुर्घटना से बचने में सहायक एक उपकरण पर भी काम कर रही हैं, जो बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो सकता है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…