यूपी की बेटी ने बनाई ‘रेप प्रूफ पैंटी’, पहुंचाएगी दरिंदों को जेल

नई दिल्ली: यूपी के फर्रुखाबाद जिले की सीनू कुमारी ने रेप प्रूफ पैंटी तैयार की है। जो कि इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस है,पैंटी में स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है,जीपीआरएस सिस्टम और रिकॉर्डर भी लगा है सीनू कुमारी की बनाई ये ‘रेप प्रूफ पैंटी दुष्कर्म करने वालो को जेल भेजने में मददगार साबित हो सकती हैं।

सीनू कुमारी जो की बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा हैं कुछ ऐसा करना चाहती थी,जिससे महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं न हों।इसी जज्बे के साथ सीनू ने रेप प्रूफ पैंटी तैयार की।19  साल की सीनू ने बताया, “मैं रोजाना हो रही रेप की घटनाओं से दुखी थी। एक दिन सात साल की बच्ची से दुष्कर्म और उसके बाद उसकी हत्या की खबर ने झकझोर कर रख दिया था। उसी वक्त मैंने ठान लिया था कि मुझे कुछ करना है।

सीनू ने कहा, “बीएससी थर्ड ईयर की स्टूडेंट हूं, कई तरह के मॉडल बनाती रहती हूं।सोचा, क्यों न इस तरह की पैंटी बनाई जाए, जिससे रेप रोकने में मदद मिल सके।एक महीने की मेहनत के बाद मैंने यह पैंटी तैयार की।”

रेप प्रूफ पैंटी की खूबियां

यह कोई आम पैंटी नहीं है, बल्कि नई इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से लैस पैंटी है, जिसमें स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड से ही खुल सकता है।लोकेशन की सही जानकारी बताने के लिए इसमें जीपीआरएस सिस्टम है और घटनास्थल की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्डर भी लगा है।

पासवर्ड के बिना खोलना नामुमकिन

सीनू ने इस पैंटी के उपकरण के बारे में बताते हुए कहा, “इसमें एक स्मार्टलॉक लगा है, जो पासवर्ड के बिना नहीं खुल सकता. यह पैंटी ब्लेडप्रूफ कपड़े की बनी है, जिसे चाकू या किसी भी धारदार हथियार से काटा नहीं जा सकता और न ही जलाया जा सकता है। इसमें एक बटन लगा है, जिसे दबाने पर 100 या 1090 नंबर पर ऑटोमैटिकली कॉल चला जाएगा और जीपीआरएस सिस्टम की मदद से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। पैंटी में रिकॉर्डर भी लगा है, जिसमें घटनास्थल की सारी बातें रिकॉर्ड हो जाएंगी। ”

5,000 रुपये तक का खर्च आया तैयार करने में

सीनू कुमारी के अनुसार , यह मॉडल और भी बेहतर हो सकता है। इसमें विभिन्न कंपनियों की मदद से और सुधार किया  जा सकता है. इस पैंटी मॉडल को तैयार करने में  5,000 रुपये तक का खर्च आया है.  सीनू ने कहा  कि इस मॉडल में और सुधार के बाद बाजार तक आने में इसकी कीमत आम पैंटी की तुलना में थोड़ी महंगी हो सकती है, लेकिन सरकार से उम्मीद है कि वह महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे गरीब महिलाओं तक भी पहुंचाने में मदद करेगी। ”

केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी ने की तारीफ

रेप प्रूफ पैंटी बनाने की बात  जब केंद्रीय बाल एवं महिला विकास मंत्री मेनका गांधी तक बात पहुंची, तो उन्होंने सीनू के इस मॉडल को सराहा और उन्हें भविष्य में आमजन की सुरक्षा के लिए प्रयत्नशील रहने की शुभकामनाएं दीं।

पैंटी का पेटेंट कराने के लिए किया आवेदन

सीनू ने इस पैंटी का पेटेंट कराने के लिए आवेदन इलाहाबाद स्थित नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) के पास भेजा है। सीनू के अनुसार , वह रेल दुर्घटना से बचने में सहायक एक उपकरण पर भी काम कर रही हैं, जो बढ़ रही रेल दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित हो सकता है।

 

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

8 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago