Breaking News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चलेगा महाभियोग

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महिभयोग चलाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बुधवार को हुए मतदान में ज्यादातर सांसदों ने महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया। वह महाभियोग की कार्यवाही का समना करने वाले अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति होंगे।

डोनाल्ड ट्रंप पर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित प्रतिद्वंद्वी जो बिडेन समेत अन्‍य नेताओं की छवि खराब करने के लिए यूक्रेन के राष्‍ट्रपति से गैरकानूनी रूप से मदद मांगने का आरोप है। ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग के साथ साथ कानून निर्माताओं को जांच से रोकने के भी आरोप हैं। मतदान से पहले ट्रंप के महाभियोग प्रस्ताव पर लंबी बहस चली। ट्रंप को अगले महीने सीनेट में महाभियोग के मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है। ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के लिए निचले सदन में दो प्रस्ताव पेश किए गए थे। पहले में उन पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा था जो 197 के मुकाबले 230 मतों से पास हुआ। दूसरा आरोप महाभियोग के मसले पर संसद के काम में बाधा डालने का था जो कि 198 के मुकाबले 229 मतों से पास हुआ।  प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी के सभी चार भारतीय अमेरिकी सदस्‍यों ने ट्रंप पर महाभियोग चलाने के पक्ष में मतदान किया।

हालांकि, ट्रंप की सरकार पर कोई खतरा फिलहाल नहीं आने वाला है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि महाभियोग की प्रक्रिया निचले सदन से पास होने के बावजूद सीनेट से इसका पास होना मुश्किल है। सीनेट में रिपब्लिकंस का बहुमत है। जानकारों का मानना है कि महाभियोग का प्रस्ताव रिपब्लिकन नेताओं को एकजुट कर देगा। ऐसे में ट्रंप केवल एक ही सूरत में हटाए जा सकते हैं, जब कम से कम 20 रिपब्लिकन सांसद उनके खिलाफ बगावत कर दें जिसकी आशंका नहीं है।  ट्रंप ने एक पत्र लिखकर हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पर तख्तापलट की कोशिश करके अमेरिकी लोकतंत्र को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा था।

ट्रंप ने ट्वीट कर अपने प्रतिद्वंद्वियों पर करारा वार करते हुए कहा था कि वे (डेमोक्रेट्स) केवल राष्ट्रपति पर प्रभुत्व दिखाना चाहते हैं। वे कोई अपराध नहीं खोज सके इसलिए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा दिया।  स्पीकर पेलोसी ने बुधवार को कहा था कि अमेरिका के विधायी इतिहास की लगभग ढाई शताब्दी में कभी ऐसा नहीं हुआ।

ट्रंप से पहले अमेरिका के दो और राष्ट्रपतियों के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही हुई है। साल 1868 में ऐंड्यू जॉनसन और साल 1998 में बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हुई थी। हालांकि, दोनों ही अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे थे। इसके अलावा रिचर्ड निक्सन ने महाभियोग से पहले इस्तीफा दे दिया था। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago