Breaking News

शी चिनफिंग के दिमाग की उपज था लद्दाख में हाईप्रोफाइल अतिक्रमण, जवाबी कार्रवाई में मोर्चा छोड़ भागे चीनी सैनिक

वॉशिंगटन। लद्दाख में वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) के हाईप्रोफाइल अतिक्रमण के वास्तुकार (Architect of high profile encroachment) स्वयं चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग थे। उनके निर्देश पर ही पीएलए के सैनिक फिंगर 4 क्षेत्र में आगे बढ़ आए थे। लेकिन, दांव उल्टा पड़ा और भारतीय सेना का बेहद आक्रमक रुख के चलते चीनी सेना को जन-धन का भारी नुकसान उठाना पड़ा और कई क्षेत्रों में तो उसके सैनिक जान बचाकर भाग निकले। भारतीय सैनिकों को पीछे धकेलने की योजना अप्रत्‍याशित रूप से फ्लॉप साबित हुई और चीनी सेना की इस नाकामी के निश्चित रूप से दूरगामी परिणाम होंगे। इसके मायने यह भी है कि शी चिनफिंग की किसी को डराने-धमकाने की क्षमता कम हो गई है।

यह दावा न्‍यूज वीक में प्रकाशित एक लेख में किया गया है। मशहूर टिप्‍पणीकार गॉर्डन जी चेंग ने अपने आलेख में लिखा है कि चीन के राष्‍ट्रपति ने भारत और चीन के बीच की सीमा यानी एलएसी पर पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी की नाकाम हाईप्रोफाइल घुसपैठ के कारण अपने भविष्‍य को जोखिम में डाल लिया है। इसके साथ ही यह नाकामी चीनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन के चेयरमैन और पीएलए के लीडर के तौर पर भारतीय पोस्‍ट के खिलाफ और अधिक आक्रामक अभियान छेड़ने के लिए प्रेरित भी करेगी।

गौरतलब है कि इस वर्ष मई में चीनी सैनिक एलएसी के दक्षिण में तीन स्‍थानों पर आगे बढ़े थे। भारत-चीन सीमा के खराब सीमांकन (Poorly demarcated) के चलते चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण किया, खासतौर पर शी के वर्ष 2012 में पार्टी महासचिव बनने के बाद।

गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव अपने चरम पर है। हाल ही में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर टकराव के दौरान हवा में गोलियां चलाने का आरोप लगाया था। एलएसी पर 45 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भी पक्ष की तरफ से गोलियां चलाई गईं हों। भारतीय थल सेना ने कहा था कि चीनी सेना ने पैंगोंग झील के दक्षिणी तट के करीब 7 सितंबर की शाम भारतीय मोर्चे के नजदीक आने की कोशिश की और हवा में गोलियां भी चलाईं। इससे पहले पीएलए ने आरोप लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने एलएसी पार की और पैंगोंग झील के पास वॉर्निंग फायर किए।

पिछले हफ्ते भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सीमा के हालात को बेहद गंभीर बताते हुए कहा था कि राजनीतिक स्तर पर बहुत गहन विचार विमर्श की जरूरत है।

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को संघर्ष में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी बढ़ गया था। चीनी जवान भी हताहत हुए लेकिन पड़ोसी देश ने उनका ब्योरा नहीं दिया। हालांकि मीडिया रिपोर्टस में मारने वाले चीनी सैनिकों की संख्या 40 से ज्यादा बताई गई। तनाव के इस माहौल में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के बीच रूस के मॉस्‍को में बातचीत हो चुकी है। इस बातचीत के दौरान मुख्‍यत: एलएसी के आसपास तनाव कम करने पर जोर दिया गया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago