पुण्यतिथि विशेष: खुद पर भगवान शिव का आशीर्वाद मानते थे ‘किंग ऑफ़ कॉमेडी’ महमूद

मुंबई। कई नायकों को महानायक बना चुके महमूद ‘किंग ऑफ़ कॉमेडी’ की आज पुण्यतिथि(23 जुलाई) है. चार दशकों तक दर्शकों को एंटरटेन करने वाले महान कलाकार महमूद को सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ अपना गॉड फादर मानते थे।महमूद अपने समय के तमाम सुपर स्टार्स से बड़े थे। उन्हें हीरो से ज्यादा पैसे मिलते थे।उन्हें देखने के लिए लोग मर-मिटने को तैयार होते थे। महमूद खुद को शिव का आशीर्वाद मानते थे।इसीलिए तमाम फिल्मों में उनका नाम महेश था।इंडियन सिनेमा के इस लेजेंड को आइए याद करें।

महमूद अपने ख़ास अंदाज़ और हाव-भाव के कारण ‘किंग ऑफ़ कॉमेडी’ के ख़िताब से नवाज़े गए महमूद को गुज़रे पूरे ग्यारह वर्ष हो गए। वे 23 जुलाई 2004 को फानी दुनिया को अलविदा कह गए।

29 सितंबर 1932 में जन्में महमूद ने अपने करियर में लगभग तीन सौ फ़िल्में की हैं। उनकी गिनती ऐसे अभिनेताओं में होती है, जिन्होंने अपने समकालीन तक़रीबन सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।

महमूद ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म ‘सीआईडी’ से की थी। महमूद उन कलाकरों में शुमार हैं, जिन्होंने फ़िल्मों में कॉमेडियन की ख़ास जगह स्थापित की। सिने चिट्ठा लाया है महमूद के जीवन के कुछ ख़ास पहलू।

कलाकार मुमताज अली के बेटे महमूद की जिंदगी किसी फिल्मी ड्रामा से कम नहीं रही। बचपन में ही वो घर से भाग रहे थे।उनकी मां ने पकड़ा और डांटते हुए कहा कि पता है, तुम्हारे शरीर पर जो कपड़े हैं, वो भी तुम्हारे अपने नहीं, बाप के दिए हुए हैं।इस पर महमूद सारे कपड़े उतारने लगे। जल्दी ही उन्होंने पैसे कमाना भी शुरू कर दिया। उन्होंने अंडे बेचने शुरू कर दिए। फिल्म किस्मत थी, जिसमें उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर काम किया था।
महमूद की पहली शादी मीना कुमारी की बहन मधु से हुई थी।
महमूद के लिए बड़ा मौका था 1958 में आई फिल्म परवरिश। इसमें वो कॉमेडियन नहीं थे। उन्होंने 1961 में फिल्म बनाई छोटे नवाब। आरडी बर्मन की वो पहली फिल्म थी।महमूद एसडी बर्मन को साइन करना चाहते थे।उनके पास वक्त नहीं था। जब उनकी ना सुनकर निराश महमूद उनके घर से निकलने वाले थे, तो उन्होंने एक चश्मा लगाए युवक को अंदर कुछ बजाते हुए सुना। महमूद ने सचिन दा से पूछा तो उन्होंने कहा कि ये पंचम है। महमूद ने पंचम यानी आरडी बर्मन को फिल्म में संगीतकार बना दिया।
अमिताभ बच्चन के सुपरस्टार बनने की भविष्यवाणी की थी
ऐसा ही मौका उन्होंने अमिताभ बच्चन को भी दिया था।फिल्म थी बॉम्बे टु गोवा. गाना था – देखा ना हाय रे, सोचा ना… अमिताभ को डांस करना था. डांस उन्हें आता नहीं था. कुछ टेक हुए, जो बेहद खराब थे।अमिताभ रोने लगे. उन्होंने महमूद से कहा – भाईजान, मुझसे नहीं होगा. महमूद ने शूटिंग टाल दी और कहा कि जाओ, कुछ खा-पीकर आओ।अमिताभ जब चले गए, तब महमूद ने पूरी यूनिट से कहा कि ये जैसा भी डांस करेगा, सब ताली बजाएंगे।
अमिताभ लौटे. उन्होंने फिर सीन किया. पूरी यूनिट ने तालियां बजाईं. महमूद ने उन्हें गले से लगाते हुए कहा कि बहुत बढ़िया सीन था. महमूद ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘उसके बाद तो लंबू रंग में आ गया। उसने बढ़िया डांस शुरू कर दिया।हमने पूरे गाने की शूटिंग खत्म की।फिर पहला हिस्सा शूट किया, जो उसने बहुत बकवास किया था, जिसके बाद हम सबने ताली बजाते हुए उसे गले से लगा लिया था।’
ये दोनों किस्से सिर्फ ये बताने के लिए थे कि टैलेंट की उन्हें कैसी पहचान थी। अमीन सायानी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अमिताभ के बारे में भविष्यवाणी की थी कि यह लड़का सबको पीछे छोड़ देगा।उन्होंने एक्टर के तौर पर जो किया, वो तो अपने आप में कमाल है ही।चाहे वो पड़ोसन हो, जिद्दी, गुमनाम, भूत बंगला, आंखें या आईएस जौहर के साथ उनकी फिल्में।
बेटे की बीमारी की वजह से बनाई फिल्म
इसी दौरान कुंवारा बाप भी आई। उनके बेटे को पोलियो था। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने फिल्म बनाई थी। बेटा हुआ था, तो बीमारी में उसे अस्पताल ले गए थे महमूद।वहां डॉक्टर ने बताया कि इसे पोलियो है।महमूद को पता नहीं था कि पोलियो क्या होता है। वहां डॉक्टर ने बुरी तरह डांटा था।महमूद ने वो सीन फिल्म में डाला।डॉक्टर का रोल संजीव कुमार ने किया था।फिल्म में बच्चे का रोल उनके उसी बेटे मैकी ने किया था।
खुद पर भगवान शिव का आशीर्वाद मानते थे महमूद
कुंवारा बाप महमूद के लिए कितनी खास थी, उसका अंदाजा लगाने के लिए एक किस्सा है। फिल्म रिलीज होने से पहले महमूद ने दुआ मांगी थी कि अगर फिल्म कामयाब हुई, तो वो वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाएंगे। वो गए भी। उन्होंने उसके बाद की तमाम फिल्मों से हुई कमाई का बड़ा हिस्सा पोलियो मुक्ति अभियान में लगाया।महमूद खुद को शिव का आशीर्वाद मानते थे।इसीलिए तमाम फिल्मों में उनका नाम महेश था।आज के दौर में ये कहानी जानने की भी सख्त जरूरत है।
लेकिन जिंदगी इतनी आसान हो, तो बात ही क्या है।
उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उस वक्त वो पाव खा रहे थे।महमूद के मुताबिक दिन में करीब 100 सिगरेट पी जाते थे।उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था।रास्ते में उन्हें लगा कि अब डॉक्टर सिगरेट नहीं पीने देंगे। इसलिए एक सिगरेट एम्बुलेंस में पी।

ऐसी जिंदगी जीने वाले महमूद की हालत यह हो गई कि आखिरी वक्त पर वो बिल्कुल अकेले थे। बीमार महमूद के आसपास कोई नहीं था।महमूद के मुताबिक उनके अपने बच्चे भी नहीं।लोग कटने लगे थे।वो समय था, जब महमूद को लगता था कि हर कोई उन्हें धोखा दे रहा है।यहां तक कि अमिताभ बच्चन को भी उन्होंने एक तरह से धोखेबाज करार दे दिया। हालांकि अमिताभ ने कभी जवाब में कुछ नहीं कहा।आखिरी समय में अकेलेपन के साथ 23 जुलाई 2004 को पेनसिल्वेनिया में उनका निधन हो गया। ड्रामे के साथ शुरू हुई महमूद की कॉमेडी की कहानी ट्रैजेडी पर खत्म हो गई।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago