नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग 2020 (Ease of Living Index India 2020) जारी की। इसके अनुसार 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रहने के लिए बेंगलुरू सबसे अच्छा शहर है जबकि 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में शिमला टॉप है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने यह रिपोर्ट जारी की। इस सूची में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश का एक भी शहर टॉप 10 में जगह नहीं बना सका।
देश में रहने के लिए सबसे अच्छे शहरों की रैंकिंग के लिए हुए मुकाबले में 111 शहरों ने हिस्सा लिया। शहरों को दो श्रेणियों में बांटा गया। पहली कैटगरी में वे शहर शामिल किए गए जिनकी आबादी 10 लाख से ज्यादा थी जबकि दूसरी कैटगरी में उन शहरों को शामिल किया गया जिनकी आबादी 10 लाख से कम थी।
इन शहरों की सूची बनाते समय यह बात देखी की गई कि इनमें रहने की गुणवत्ता किस स्तर की है, साथ ही जो विकास के काम किए गए हैँ उनका लोगों के जीवन पर क्या असर पड़ रहा है और पड़ा है। पहली बार वर्ष 2018 में शहरों की रैंकिंग की गई थी। अब यह दूसरी बार जब 2020 में शहरों की रैंकिंग की गई।
इस कैटगरी में मुख्य रूप से तीन पिलर्स हैं, ये पिलर्स रहने की गुणवत्ता जिसके रैंकिंग के लिए 35 प्रतिशत अंक रखे गए थे। दूसरा पिलर आर्थिक योग्यता का है जिसके लिए 15 फीसदी अंक रखे गए थे। विकास की स्थिरता के लिए 20 फीसदी अंक तय किए गए। बाकी 30 प्रतिशत अंक लोगों के बीच किया गया सर्वे के लिए तय किए गए थे, जबकि 49 इंडिकेशंस से जिनके आधार पर इनकी रैंकिंग की गई।
32 लाख लोगों की राय को किया शामिल
इन शहरों के लिए 14 कैटगरी बनाई गई। इन कैटगरी में उस शहर की शिक्षा का स्तर, स्वास्थ्य, आवास और आश्रय, साफ सफाई, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, सुरक्षा व्यवस्था, आर्थिक विकास का स्तर, आर्थिक अवसर, पर्यावरण, हरित क्षेत्र, इमारतें, एनर्जी खपत जैसे कैटगरी की समीक्षा की गई। इसके बाद वहां के लोगों के बीच सर्वे किया गया। यह सर्वे 19 जनवरी, 2020 से मार्च, 2020 के बीच किया गया। इस सर्वे में 32 लाख 20 हजार लोगों ने अपनी राय दी। यह राय ऑनलाइन फीडबैक, क्यू आर कोड, फेस टू फेस सहित कई माध्यमों के जरिए लिया गया। उसके बाद सभी 111 शहरों की समीक्षा करने के बाद उनकी रैंकिंग दी गई।
10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंकिंग
शहर -स्कोर
बेंगलुरू – 66.70
पुणे – 66.27
अहमदाबाद – 64.87
चेन्नई – 62.61
सूरत – 61.73
नवी मुंबई – 61.60
कोयम्बटूर – 59.72
वडोदरा – 59.24
इंदौर – 58.58
ग्रेटर मुंबई – 58.23
10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग
शहर- स्कोर
शिमला – 60.90
भुवनेश्वर – 59.85
सिल्वासा – 58.43
काकिनाडा – 56.84
सेलम – 56.40
वेल्लोर – 56.38
गांधीनगर – 56.25
गुरूग्राम – 56.00
दवनगेरे -55.25
त्रिचुरपल्ली – 55.24