May 6, 2024

The Voice of Bareilly

लोकसभा चुनाव2024 :उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर अब तक 44.13 प्रतिशत हुआ मतदान,जानिये कहां पड़े कितने वोट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया जारी है। लोकसभा की 8 सीटों के लिए अब तक कुल 44.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक अलीगढ़ में 44.08 फीसदी, अमरोहा में 51.44 प्रतिशत, बागपत में 42.52 प्रतिशत, बुलंदशहर में 44.54 फीसदी गौतम बुद्ध नगर में 44.08 प्रतिशत, गाजियाबाद में 41.13 प्रतिशत, मथुरा में 39.45 प्रतिशत और मेरठ में 47.52 प्रतिशत हुआ है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीट पर मतदान जारी है। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। रिनवा ने बताया कि मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।