May 19, 2024

The Voice of Bareilly

#LokSabhaElection2024 :ओडिशा में कांग्रेस को बड़ा झटका, सुचारिता मोहंती ने पुरी से लौटाया टिकट

#SucharitaMohanty ,#PuriCongressCandidate, #Congress ,#LokSabhaSeat, #Odisha ,#LokSabhaElection2024, #Politics,

पुरी: ओडिशा के पुरी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। उन्होंने पार्टी को चिट्ठी लिख कर कहा है कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं और पार्टी कोई आर्थिक मदद नहीं कर रही है।सुचारिता मोहंती पत्रकारिता से राजनीति में आई हैं। उनके पिता ब्रजमोहन मोहंती ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री भी रहे थे।इस सीट पर भाजपा की ओर से संबित पात्रा उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस के पूर्व सांसद ब्रजमोहन मोहंती की बेटी सुचारिता मोहंती ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को एक ईमेल भेजा, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पुरी लोकसभा क्षेत्र में उनका प्रचार अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने वित्तीय मदद देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार ने स्पष्ट रूप से उनसे अपने दम पर चुनाव लड़ने को कहा है।

सुचारिता मोहंती ने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए अपना टिकट लौटा दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया, अपने कैम्पेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, इसके बावजूद मैं आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम नहीं रख सकी.’

सुचारिता मोहंती ने कहा, ”मैं एक वेतनभोगी पेशेवर पत्रकार थी और 10 वर्ष पहले चुनावी राजनीति में प्रवेश किया था। मैंने पुरी में प्रचार अभियान में अपना सबकुछ झोंक दिया। मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए अपने प्रचार अभियान के समर्थन में चंदा अभियान चलाने की भी कोशिश की लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। मैंने अनुमानित अभियान खर्च को कम से कम रखने की भी पूरी कोशिश की।” चूंकि सुचारिता मोहंती अपने दम पर धन जुटाने में सक्षम नहीं थीं, 

इसलिए उन्होंने पुरी लोकसभा क्षेत्र में प्रभावशाली अभियान चलाने के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व सहित सभी वरिष्ठ नेताओं से वित्तीय मदद के लिए संपर्क किया था। उन्होंने पार्टी को लिखे अपने मेल में कहा, ”स्पष्ट है कि धन की कमी हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मुझे खेद है कि पार्टी से वित्तीय मदद के बिना पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा। इसलिए, मैं पुरी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का पार्टी का टिकट वापस कर रही हूं।”

सुचारिता मोहंती ने कहा कि वह एक कर्मठ कांग्रेस कार्यकर्ता बनी रहेंगी और उनके नेता राहुल गांधी हैं। पुरी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता संबिता पात्रा और बीजू जनता दल ने मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त अरुप पटनायक को चुनाव मैदान में उतारा है।