दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए PM मोदी और शिंजो आबे

वाराणसी, 12 दिसम्बर। काशी को क्योटो बनाने का सपना दिखाने वाले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए। जापानी पीएम आबे भारतीय परिधान में नजर आए। मोदी और आबे ने गंगा आरती में शामिल होने से पहले गंगा का पूजन किया। दोनों नेताओं ने अपने हाथों से गंगा की आरती उतारी।

दोनों नेताओं ने करीब 10 मिनट तक चले गंगा पूजन में विधिवत पूजा-अर्चना की। पंडितों ने मोदी और आबे के माथे पर तिलक लगाया। वैदिक मंत्रों के बीच दोनों प्रधानमंत्रियों ने गंगा की आरती उतारी।

करीब घंटे भर चले गंगा आरती के दौरान आबे-मोदी ने ध्यानपूर्वक आरती के विधि-विधानों को देखा और मंत्रोच्चार का आनंद लिया। इस दौरान आबे ने मोदी के साथ सेल्फी भी ली।

मोदी ने इससे पहले कहा था कि संस्कृति और लोग किसी रिश्ते में जान ला देते हैं। मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘हमारे खास रिश्ते में एक मानवीय स्पर्श भी है। क्योटो-वाराणसी साझेदारी इसका एक ठोस संकेत है।’ आबे ने फूलों से सुंदर तरीके से सजाए गए घाट का जो दौरा किया वह इस वजह से काफी अहम है, क्योंकि यह क्योटो और वाराणसी के बीच हुए साझेदार शहर समझौते की पृष्ठभूमि में किया गया है। पिछले साल अगस्त में मोदी की जापान यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने इस समझौते पर दस्तखत किए थे।

श्लोकों की गूंज के बीच मोदी और आबे ने नदी किनारे फूलों और एक गुलाब की माला का अर्पण किया। दोनों नेताओं की करीब चार घंटे की वाराणसी यात्रा के लिए करीब 7,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। अमूमन खचाखच भरे रहने वाले घाट की सुरक्षा का जिम्मा थलसेना और नौसेना ने अपने हाथों में ले लिया था जबकि अस्थायी मंच के चारों ओर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के स्कूबा गोताखोरों को तैनात किया गया था। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के जवान मंगलवार से ही शहर में डेरा डाले हुए थे।

नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड, आतंकवाद निरोधक दस्ते, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस एसपीजी की मदद कर रहे थे। बाबतपुर हवाई अड्डे से दशाश्वमेध घाट तक के 22 किलोमीटर लंबे रास्ते में दोनों प्रधानमंत्रियों के स्वागत वाले पोस्टर, बैनर लगाए गए थे। कुछ पोस्टरों में जापानी लिपि में भी संदेश लिखे गए थे।

सड़कों को नए सिरे से दुरस्त किया गया था। शुक्रवार रात से ही यातायात से जुड़ी बंदिशें लागू थीं। दोनों प्रधानमंत्री शाम करीब 6:30 बजे घाट पर पहुंचे। घाट पर दोनों नेताओं का स्वागत ‘हर हर महादेव’ के नारों के साथ किया गया। वाराणसी में लोगों के अभिवादन का यह परंपरागत तरीका है।

मोदी कुछ सेकंड तक घाट की सीढ़ियों पर खड़े रहे और लोगों का अभिवादन किया। लोग ‘‘मोदी मोदी’’ के नारे लगा रहे थे। इसके बाद दोनों नेता घाट की अंतिम सीढ़ी तक गए और वहां करीब 10 मिनट खड़े रहकर गंगा और भागीरथ का अभिषेक किया। भारतीय पौराणिक शास्त्रों में भागीरथ को वह राजा माना गया है जिसने नदी को धरती पर लाने का काम किया था।

मोदी और आबे इसके बाद प्लैटफॉर्म पर अपनी सीटों पर बैठे और नौ पुजारियों एवं ‘रिद्धियों एवं सिद्धियों’ का रूप धरे 18 लड़कियों की ओर से की जा रही गंगा आरती के दर्शन किए। गंगा आरती के दौरान आबे ने अपना कैमरा निकाला और तस्वीरें ली। भक्ति गीतों की गूंज के बीच दोनों प्रधानमंत्री खड़े हुए और गंगा आरती के समापन तक खड़े रहे।

इसके बाद दोनों ने एक बार फिर अपने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। घाट से प्रस्थान करने से पहले आरती के आयोजकों की ओर से दोनों नेताओं को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

एजेंसी
bareillylive

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

19 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

1 day ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

2 days ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago