बरेली। सिविल डिफेन्स की कटघर पोस्ट की बैठक में वार्डनों को सीपीआर (CPR) यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसससिटेशन (Cardiopulmonary resuscitation) का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण एडीसी प्रमोद कुमार डागर ने दिया। उन्होंने बताया कि जब किसी हादसे के कारण व्यक्ति का हृदय धड़कना बंद कर दे तो तत्काल उसे सीपीआर देकर प्राण बचाये जा सकते हैं। सीपीआर यानि कार्डियो पल्मोनरी रेसससिटेशन एक ऐसी विधि है जो यदि तत्काल प्रयोग में लायी जाये व्यक्ति की जान बच सकती है।
इसके अलावा श्री डागर ने यह भी बताया कि यदि किसी बच्चे या व्यक्ति की सांस नली में कुछ फंस जाये, तो प्राथमिक उपचार कैसे देना चाहिए। बताया कि ऐसे व्यक्ति की पीठ पर जहां गर्दन और पीठ मिलती है वहां थपकी लगाने से फंसा हुआ भोजन या अन्य को वस्तु निकल सकती है। और व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है।
इसके अलावा बैठक में डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने बताया कि रविवार को सुबह नौ से 11 बजे तक फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण होना है। साथ ही किसी भी हवाई हमले के दौरान ब्लैक आउट किया जाता है। इस ब्लैक आउट में किस तरह नागरिकों की सुरक्षा के उपाय किये जाते हैं, यह भी प्रशिक्षण जल्द ही वार्डनों को दिया जाएगा। पोस्ट वार्ड असद जैदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर आईसीओ फीरोज हैदर, अतीक अहमद, विशाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, नाजिम हुसैन, नासिर अली खां, वाहिद, फजल, अजमल, अदनान, मीर अफजल आदि समेत अनेक वार्डन और अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…