कोलकाता, 3 अप्रैल। आईसीसी टी-20 वल्र्डकप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैण्ड को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। विंडीज को यह जीत एमएन सैमुअल्स की विस्फोटक बल्लेबाजी (66 गेंद पर 85 रन) की बदौलत मिली। इंग्लैंड के 156 रन के लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत में सीआर ब्रेथवेट 10 गेंद पर 34 रन की धुआंधार पारी की अहम भूमिका रही। ब्रेथवेट ने अपनी इस पारी में चार छक्के और एक चैका ठोका।
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 19 रन की दरकार थी। बेन स्टोक्स आखिरी ओवर करने के लिए आये। सामने ब्रेथवेट थे जिनका इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में उच्चतम स्कोर 13 रन था। ब्रेथवेट ने पहली गेंद पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग, दूसरी गेंद पर लांग आन, तीसरी गेंद पर लांग आफ और चैथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्के जड़कर कैरेबियाई खिलाडि़यों, प्रशंसकों और ईडन गार्डन्स पर मौजूद दर्शकों को रोमांचित कर दिया। वेस्टइंडीज ने 156 रन के लक्ष्य के सामने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बना डाले। वेस्टइंडीज इससे पहले 2012 में चैंपियन बना था और वह विश्व टी20 में दो खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गया है।
इंग्लैंड ने टाॅस हारने के बाद तीन विकेट पर 23 रन से उबरकर रूट जौर जोस बटलर (22 गेंदों पर 36 रन) के बीच चैथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी तथा विली की आखिरी ओवरों की 21 रन की तूफानी पारी से नौ विकेट पर 155 रन बनाये। वेस्टइंडीज के तीन विकेट तो 11 रन पर निकल गये थे। सैमुअल्स ने जीवनदान मिलने के बाद अपने करियर के सर्वोच्च प्रदर्शन की बराबरी की। उन्होंने नौ चैके और दो छक्के लगाये और इस बीच ड्वेन ब्रावो (27 गेंदों पर 25 रन) के साथ चैथे विकेट के लिये 69 गेंदों पर 75 रन की साझेदारी की।
दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने पवेलियन लौटने में देर नहीं लगायी लेकिन क्रिस गेल (चार) के आउट होने पर इंग्लैंड का जश्न देखने लायक था। गेल ने उनके खिलाफ पिछले मैच में शतक जड़ा था लेकिन रूट ने आज बल्लेबाजी के बाद अपनी आॅफ स्पिन से भी चैंकाया। रूट ने दूसरे छोर से गेंदबाजी का आगाज किया। पहली गेंद पर चार्ल्स ने हवा में लहराता कैच थमाया। तीसरी गेंद को गेल भी हवा में उछालकर लांग आफ पर कैच दे गये।
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के नायक लेंडल सिमन्स खाता भी नहीं खोल पाये और विली की गेंद पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन लौटे। सैमुअल्स जब 27 रन पर थे तब उन्हें जीवनदान मिला। तभी लियाम प्लंकेट की आफ स्टंप से बाहर जाती गेंद उनके बल्ले को चूमकर विकेटकीपर बटलर के पास पहुंची जो उसे सही तरह से कैच नहीं कर पाये। तीसरे अंपयर ने आखिर में कई रीप्ले देखने के बाद बताया कि गेंद दस्तानों तक पहुंचने से पहले जमीन छू चुकी थी। सैमुअल्स को मिला यह जीवनदान आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुआ। ब्रावो को भी 11 रन पर जीवनदान मिला। बढ़ते रन रेट के दबाव में उन्होंने कैच थमा दिया।
वेस्टइंडीज को आखिरी छह ओवर में 70 रन चाहिए थे। लियाम प्लंकेट 15वां ओवर करने आये जिसमें 18 रन बने। इसमें सैमुअल्स के दो छक्के भी शामिल हैं। जब टीम लय पकड़ रही थी तभी आंद्रे रसेल (एक) और कप्तान डेरेन सैमी (दो) दोनों ने विली के अगले ओवर में सीमा रेखा पर कैच दे दिये। सैमुअल्स ने आखिर तक एक छोर संभाले रखा लेकिन आखिर में ब्रेथवेट जीत के नायक बन गये। इंग्लैंड की तरफ से विली ने 20 रन देकर तीन और रूट ने एक ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिये। इससे पहले वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। ब्रेथवेट के अलावा ब्रावो ने 37 रन देकर तीन जबकि लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने शुरू में कहर बरपाकर 16 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
कप्तान इयोन मोर्गन (पांच) की खराब फार्म जारी रही। बद्री की गुगली उनके लिये भी अबूझ पहेली रही जो बल्ले का किनारा लेकर क्रिस गेल के पास पहुंची जिन्हें कैच लेने में थोड़ा मशक्कत करनी पड़ी। मोर्गन ने इस टूर्नामेंट में छह मैचों में केवल 66 रन बनाये। अब बटलर पर नजर थी जिनकी निगाह सुलेमान बेन पर थी। उन्होंने बायें हाथ के इस स्पिनर पर पहले दो चैके लगाये और फिर पारी का पहला छक्का भी लगाया। बेन को गेंद पर ग्रिप बनाने में दिक्कत आ रही थी लेकिन सैमी ने फिर भी उन्हें आक्रमण पर लगाया।
बटलर शायद इसी का इंतजार कर रहे थे क्योंकि उन्होंने उनकी पहली दो गेंदों पर करारे छक्के लगाये। बेन ने तीन ओवरों में 40 रन दिये। बटलर हर गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाना चाहते थे लेकिन ब्रेथवेट की गेंद उनके बल्ले से होकर सीधे मिडविकेट पर ब्रावो के सुरक्षित हाथों में चली गयी। बटलर ने अपनी पारी में एक चैका और तीन छक्के लगाये। बाद में इंग्लैंड ने रूट सहित एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाये। इनमें से दो विकेट ब्रावो के खाते में गये। बेन स्टोक्स (13) ने ब्रावो की गेंद पर हवा में लहराता कैच दिया तो नये बल्लेबाज मोईन अली (शून्य) ने आते ही विकेटकीपर दिनेश रामदीन के दस्तानों में गेंद पहुंचायी।
बटलर को आउट करने वाले ब्रेथवेट ने अगले ओवर में रूट को भी पवेलियन भेजा जिन्होंने धीमी गेंद पर स्कूप करके फाइन लेग पर कैच दिया। उनकी पारी में सात चैके शामिल हैं। विली ने पारी के 17वें ओवर में ब्रावो पर दो छक्के जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा लेकिन ब्रेथवेट ने अगले ओवर में शार्ट पिच गेंद पर उन्हें डीप में कैच कराकर अपना विश्लेषण सुधारा। निचले क्रम में विली के अलावा क्रिस जोर्डन ने 12 रन का योगदान दिया।
एजेंसी