नई दिल्ली। भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने वाले शरजील इमाम की बिहार के जहानाबाद में गिरफ्तारी के बाद भाजपा के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अमित शाह ने तो कर दिखाया लेकिन केजरीवाल ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ को बचाने के लिए फाइल दबाकर बैठे हुए हैं।”

 गिरिराज का इशारा जेएनयू के बहुचर्चित देशविरोधी नारेबाजी मामले में जेएनयू के तत्कालीन छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद जैसे आरोपितों के खिलाफ अभियोजन की कार्यवाही को दिल्ली सरकार की मंजूरी नहीं देने की तरफ है।

 भाजपा नेता का यह पलटवार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूछा था कि शरजील इमाम को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया।

 गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान शरजील इमाम बेहद भड़काऊ बयान देता रहा है। उसके जो दो विडियो सामने आये हैं, उनमें से पहले वीडियो में वह असम को भारत से काटने की बातें कर रहा है। यह वीडियो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बताया गया है। उसको लेकर भाजपा और आप में जुबानी जंग भी चल रही है। सोमवार को अमित शाह ने केजरीवाल से पूछा था कि वह शरजील इमाम के पक्ष में हैं या विरोध में। जवाब में केजरीवाल ने शाह पर हमला करते हुए पूछा कि शरजील इमाम अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ।

error: Content is protected !!