नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को लग रहे झटकों के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन का सामना करोड़ों लोगों को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बड़ी राहत दी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन महीने तक बैंक खाताधारकों को अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं होगी। गौरतलब है कि लगभग सभी बैंक के खाताधारकों को हर महीने अपने अकाउंट में एक निश्चित राशि मेंटेन करने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें शुल्क का भुगतान करना पड़ता है।
वित्त मंत्री ने इसके साथ ही ऐलान किया कि बैंक खाताधारकों को तीन महीने तक दूसरे बैंक के एटीएम से कितने भी बार रुपये निकालने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। वर्तमान व्यवस्था में महानगरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन बार से ज्यादा रुपये निकालने पर शुल्क देना पड़ता है। सेमी-अर्बन और ग्रामीण इलाकों के लिए यह सीमा अलग-अलग है।
वित्त मंत्री सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाददातओं से बातचीत के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने ऐसे समय में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जब लगभग पूरा देश लॉकडाउन की स्थिति में है। कई स्थानों पर पूरी तरह कर्फ्यू लगा दिया गया है तो कई स्थानों पर कर्फ्यू लगाने के संकेत वहां की सरकारों ने दिए हैं।
प्रमुख बातें
-डेबिट कार्ड धारक अगले तीन महीनों तक किसी भी बैंक के एटीएम से रुपये निकाल सकेंगे
-किसी भी बैंक के एटीएम से रुपये निकालना फ्री होगा तीन महीने तक
-कुछ महीनों तक बैंक खाते में मिनिमट बैलंस का शर्त से भी छूट
-कोरोना वायरस समय में पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए नजदीकी एटीएम से रुपये निकाल सकेंगे