नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से जुड़ी एक खबर ने बॉलीवुड की चिंता बढ़ा दी है। जाने-माने फिल्म निर्माता करीम मोरानी को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले उनकी दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोया मोरानी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव आ चुका है।
करीम मोरानी जाने-माने प्रोड्यूसर हैं और शाहरुख ख़ान के क़रीबी दोस्तों में गिने जाते हैं। उन्होंने जो फिल्में बनाई हैं, उनमें शाहरुख खान अभिनीत ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘रावन’ शामिल हैं। उनकी बोटी ज़ोया ने रेड चिलीज़ (शाहरुख खान की कंपनी) की फ़िल्म ऑल्वेज़ कभी-कभी से डेब्यू किया था जिसमें उनके अपोज़िट अली फ़ज़ल थे। ज़ोया मोरानी, बॉलीवुड से दूसरा कोविड 19 पॉज़िटिव केस हैं। इससे पहले गायिका कनिका कपूर पॉज़िटिव आयी थीं और उनका लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में इलाज चला था।