नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली के ही लोगों के इलाज को लेकर दिए गए केजरीवाल सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है। नए आदेशों के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति दिल्ली के अस्पतालों में इलाज करा सकता है। गौरतलब है कि रविवार को ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने फैसला किया था कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में केवल दिल्ली के ही मरीजों का इलाज होगा।

केजरीवाल सरकार के इस फैसले के चलते देश के अन्य भागों में रहने वाले लोगों के लिए राष्ट्रीय राजधानी में इलाज करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इसी के मद्देलजर इस फैसले के खिलाफ देशभर में आवाज उठने लगी।

दरअसल, केजरीवाल सरकार ने जो आदेश दिया था, उसके मुताबिक, दिल्ली में मौजूद दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पतालों और प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होना था।

अरविंद केजरीवाल ने स्वयं मीडिया के सामने आकर कहा था कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत आनेवाले हॉस्पिटल और दिल्ली के प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा। हालांकि केंद्र सरकार के हॉस्पिटल जैसे एम्स, सफरदरजंग और राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) में सभी लोगों का इलाज हो सकेगा, जैसा अबतक होता भी आया है। हालांकि, कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल जो स्पेशल सर्जरी करते हैं जो कहीं और नहीं होती, उनको करवाने देशभर से कोई भी दिल्ली आ सकता है, उस पर रोक नहीं होगी।

केजरीवाल सरकार के इस फैसले को पलटने के साथ ही दिल्ली के उपराज्यपाल बैजल ने राज्य सरकार के विभागों और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 टेस्टिंग से संबंधित 18 मई को जारी आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!