मुजफ्फरनगर । यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को कुछ बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया।

वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच की जा रही है। खबर के मुताबिक ले बीजेपी के कार्यकारणी सदस्य राजा बाल्मीकि किसी काम से बाहर निकले हुए थे। वह एक दुकान में बैठे हुए थे उसी समय तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थी।

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के खतौली थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी के कार्यकारणी सदस्य राजा बाल्मीकि किसी काम से बाहर निकले हुए थे। बुधवार की सुबह बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। एक गोली उनके सिर में लगी। इसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर बदमाशो फरार हो गए।

थाना प्रभारी के पी सिंह ने बताया कि हमलावरों ने खतौली से भाजपा के पूर्व महासचिव राजा बाल्मीकी की उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी। इस बीच हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे गुस्साए लोगों ने खतौली में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग बाधित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

error: Content is protected !!