मेरठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मेरठ के एक चुनावी जनसभा में सपा-कांग्रेस गठबंधन, अखिलेश, राहुल और मायावती पर जबरदस्त हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश का विकास करना है तो SCAM को उखाड़ फेंकने का काम करना होगा, इस चुनाव में कमल को खिलाना होगा। मोदी ने SCAM को एस से सपा, सी से कांग्रेस, ए से अखिलेश और एम से मायावती के रूप में परिभाषित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरठ आने का सौभाग्य मिला। मेरठ की धरती से अंग्रेजो की लड़ाई शुरू हुई थी। उस वक्त अंग्रेजों से लड़ाई थी, आज गरीबी के खिलाफ लड़ाई है। आज भूमाफिया, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है। उत्तर प्रदेश के पास हिंदुस्तान के सबसे ताकतवर राज्य बनने का मौका है। यूपी में प्राकृतिक संसाधन, गंगा-यमुना है। राज्य में नौजवान है। फिर क्या कारण है कि यूपी के युवाओं को रोजी-रोटी कमाने के लिए घर छोड़ना पड़ता है। अपने बूढ़े मां-बाप को छोड़कर शहर के गंदी नलियों के पास रहने को मजबूर होना पड़ता है।
Ye chunav SCAM ke khilaaf BJP ki ladai hai, aur SCAM ka matlab hai -SP, Congress, Akhilesh aur Mayawati: PM Modi #UPPolls2017 pic.twitter.com/gu5lTDTiiG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 4, 2017