नई दिल्ली। कई मोर्चों पर महंगाई से मुचैटा ले रहे आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinders) के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए हैं। घरेलू सिलेंडर के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए हैं जबकि व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 रुपये दम कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।

घरेलू गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है। ये नई दर आज 4 फरवरी से ही लागू हो गई है। इससे पहले दिसंबर 2020 में घरेलू रसोई गैस सिलंडर के दाम दो बार बढ़ाए गए थे। आईओसी ने 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी और इसके बाद 15 दिसंबर को फिर 50 रुपये बढ़ा दे गए थे।

महानगरों में घरेलू गैस की कीमत

शहरकीमत (रुपये)
दिल्ली719.00
मुंबई719.00
कोलकाता745.50
चेन्नई735.00

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत को आप आईओसी की वेबसाइट पर जाकर चक कर सकते हैं। आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जान सकते हैं।

error: Content is protected !!