मथुरा। मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान और वृंदावन के प्रेम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और प्रेम मंदिर के साथ ही जिले के सभी प्रमुख और भीड़भाड़ वाले स्थानों की सुरक्षा व्यवस्ता बढ़ा दी गई।
धमकी की फोन कॉल
करने की तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार देर रात मुन्ना नाम के ऑटो चालक को गिरफ्तार
कर लिया। पुलिस ने पूछताछ की तो मुन्ना ने बताया कि
उसके ऑटो में एक पर्यटक बैठा था। उसने कॉल करने के लिए मोबाइल फोन मांगा था और इसके
बाद ऑटो से उतरकर मोबाइल फोन लेकर भाग गया।
एएसपी
(क्राइम) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि ऑटो चालक मुन्ना को सर्विलांस की मदद से
पकड़ा गया। मुन्ना के अनुसार उसका मोबाइल हैंडसेट एक पर्यटक छीनकर भाग गया था। उसी
ने धमकी भरे कॉल किए होंगे। पर्यटक की तलाश में सात टीमों को गठन किया गया है। जल्द
ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।