लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। वर्ष 20120 की हाईस्कूल और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म अब पांच सितंबर तक भरा जाएगा। कक्षा नौ और 11 का पंजीकरण भी पांच सितंबर तक होगा।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 18 फरवरी से शुरू होना प्रस्तावित हैं। इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले 16 अगस्त तक लेने की तिथि तय की गई थी। परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अगस्त थी।
सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने अब आवेदन की तिथि बढ़ाने की जानकारी दी है। प्रत्येक छात्र-छात्रा के पंजीकरण विवरण पर उसके अभिभावक, कक्षाध्यापक एवं प्रधानाचार्य भी हस्ताक्षर करेंगे। छात्र या माता-पिता के नाम में गलती या किसी अन्य त्रुटि के लिए अभिभावक, कक्षाध्यापक एवं प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे।
यूपी बोर्ड ने इसके साथ ही कक्षा नौ व 11 के छात्र-छात्राओं को भी राहत दी है। ये सब भी अब पांच सितंबर तक पंजीकरण करा सकेंगे।