BareillyLive: लव जिहाद का जिन्न फ़िर बाहर निकल आया है पिछले 3 दिन से सुर्खियों में रहे दिल्ली के श्रद्धा हत्या कांड, फ़िर लखनऊ की निधि गुप्ता हत्याकांड या आज मथुरा में मिली लाश का अर्धसत्य हर तरफ़ से महिलाओं के प्रति क्रूरता की कहानी कह रहे हैं, पूरे प्रदेश में लोग आक्रोशित हैं बरेली में भी रोष पनप रहा है जिसकी बानगी देखने को मिली जब बरेली करणी सेना के पदाधिकारियों ने दीन दयाल पुरम चौराहे पर स्थित शहीद चौक पर इन अपराधियों का सांकेतिक पुतला दहन किया और अपना विरोध दर्ज़ किया। करणी सेना बरेली के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षों से “लव जिहाद” के चलते क्रूर मानसिकता के लोग हिन्दू व अन्य धर्मों की बेटियों को बहला फुसलाकर- धमकाकर उनका अहित कर रहें हैं और म्रत्यु के घाट उतार रहे हैं, उनकी इस जिहादी मानसिकता के चलते हिन्दू मुस्लिम के बीच की खाई और बढ़ती जा रही है, अतः करणी सेना ने ये बीड़ा उठाया है कि इनको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी को दिए एक ज्ञापन के माध्यम से राहुल सिंह ने सरकार से मांग की, कि लव जिहाद को लेकर एक सख्त कानून बनाया जाए जिसमें दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान हो। जिसमें आरोपियों के विरुद्ध फास्ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर तुरंत फांसी की सजा दी जाए जिससे अन्य कोई इस तरह की घटना करने का साहस ना कर सके। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी इस मांग पर कार्यवाही नहीं हुई तो करणी सेना के पदाधिकारी लव जिहाद के आरोपियों के विरुद्ध स्वयं कार्यवाही करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी। आज के इस आयोजन में मातृशक्ति की जिला अध्यक्ष सुधा शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बीना मिश्रा, युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विवेक गिहार राजपूत, अनूप गिहार राजपूत, सुमित गिहार राजपूत, अंकुश गिहार राजपूत, कार्तिक गिहार राजपूत, विकास कोहली, अभिषेक गिहार राजपूत, प्रशांत सिंह, नवीन सक्सेना, छोटू आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!